बिहार में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 130 नए केसेस मिले
बुधवार को बिहार के 21 जिलों में 130 नए कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आए हैं, संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान ही मौत हो गयी. इसके बाद बिहार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8180 हो गयी है और वहीं मृतको की संख्या 55 हो गयी.
21 जिलों में से अरवल में 4, औरंगाबाद में 7, बांका में 1, भागलपुर में 6, भोजपुर में 4, दरभंगा में 4, गया में 12, कटिहार में 2, लखीसराय में 5, मधुबनी में 6, मुंगेर में 1, मुजफ्फरपुर में 25, नालंदा में 3, पटना में 4, सहरसा में 3, समस्तीपुर में 7, सारण में 1, शेखपुरा में 1, सीतामढ़ी में 1, सीवान में 29 और सुपौल में 4 संक्रमित मिले है.

बिहार में 24 घंटे में राज्य में 79 कोरोना संक्रमित अबतक मरीज़ स्वस्थ हो चुके है उन्हें घर भेजा जा चुका है. वहीं, राज्य में कोरोना संक्रमित अबतक 6106 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, और 2018 एक्टिव कोरोना केसेस है.
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. डॉक्टर्स और पूरा देश मिल कर इससे लड़ने की कोशिश में लगा हुआ है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15968 नए मामले सामने आए और 465 लोगों की मौत हुई हैं.
भारत में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 456183 हो गई है. इसमेंं 183022 सक्रिय मामले हैं तो वहीं 258685 लाख लोग कोविड19 के संक्रमण से मुक्त भी हो चुके हैं. इससे अब तक 14476 लोगों की मौत हो चुकी है.
– अनुकृति प्रिया