बिहार में कोरोना का कहर जारी लेकिन टेस्टिंग के मामले में पूरे देश में सबसे कम
बिहार में बुधवार के दिन कोरोनावायरस के 1320 नए मामले सामने आए हैं इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,173 हो गई है।
514 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर वापस गए हैं। रिकवर हुए मरीज़ों की कुल संख्या 13,535 पहुंच गई है। वही कल बिहार में सर्वाधिक 14 लोगों की कोरोनावायरस से मृत्यु हो गई और मरने वालों की संख्या 157 पर आ पहुंची है।
सर्वाधिक कोरोना संक्रमण वाले जिलों में बुधवार के दिन पटना में 242 नए मामले सामने आए और कुल मरीजों की संख्या 2501 हो गई वही भागलपुर में 125 नए मामले आए और कुल मरीजों की संख्या 1259 हो गई है बेगूसराय में 75 नए मामले के साथ अब कोरोनावायरस संक्रमितों की कुल संख्या 1002 पर आ पहुंची है। साथ ही मुज़फ्फरपुर में कल 59 नए केस मिले और मरीजों की कुल संख्या 900 पर है सिवान में 90 नए केस मिले हैं और 856 कुल संक्रमितों की संख्या है।
इन जिलों के अतिरिक्त बुधवार के दिन अररिया में 17, अरवल में 9, औरंगाबाद में 10, बांका में 9 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं बक्सर के 17, दरभंगा के 9, पूर्वी चंपारण के 21, गया के 43, गोपालगंज के 23, जमुई के 4, जहानाबाद के 5 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए।
कैमूर में 25, कटिहार में 32, खगड़िया में 80, किशनगंज में 12, लखीसराय में 10, मधेपुरा में तीन, मधुबनी में एक, मुंगेर में 32, नालंदा में 7, नवादा में 52, पूर्णिया में 24, रोहतास में 37, सहरसा में 13, समस्तीपुर में 34, सारण में 4, शेखपुरा में 13, शिवहर में 9, सीतामढ़ी में 4, सुपौल में 8, वैशाली में 25 और पश्चिमी चंपारण में 93 नई संक्रमित मिले हैं।
पटना के दो सिटी एसपी कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं जिस वजह से पुलिस हेड क्वार्टर्स में हड़कंप मची हुई है। इसमें सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार तथा सिटी एसपी पश्चिमी अशोक मिश्रा शामिल है जिला प्रशासन और सिविल सर्जन की रिपोर्ट ने इस बात की पुष्टि की है संक्रमित अधिकारियों के संपर्क में रहे व्यक्तियों की कोरोना जांच शुरु हो गई है तथा उन्हें क्वारंटाइन भी कर दिया गया है।
बिहार के सबसे बड़ी अस्पताल पीएमसीएच के भी एक डॉक्टर की कोरोना से मृत्यु हो गई है साथ ही पीएमसीएच अस्पताल के 13 स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित हैं। आई.जी.आई.एम.एस अस्पताल में भी 2 डॉक्टर और 2 स्वास्थयकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए।
रिकवरी रेट में गिरावट देखने को मिली है इस समय बिहार की रिकवरी रेट 67.08% आ गिरी है।
15 जुलाई तक बिहार में 33,5512 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है और बिहार के टेस्ट दर 2821 प्रति लाख है जो कि संपूर्ण भारत में सबसे कम है।
भारतवर्ष में इस समय कोरोना के 970159 मामले दर्ज हुए हैं इसमें से 32607 मामले कल के हैं। रिकवर हुए लोगों की संख्या 613537 पर आ पहुंची है वही मृतकों की संख्या 24929 आ पहुंची है कल 614 लोगों की मृत्यु हुई।