बिहार में नवजात बच्चे को हाथ में लेकर घूमती रही मां, फिर अपने बच्चे को बचा ना सकी
बिहार में जहां एक ओर नीतीश सरकार चुनाव करवाने को बेताब है वही दूसरी ओर की तस्वीर काफी भयावह है. केंद्रीय राज्य स्वास्थ मंत्री अश्विनी चौबे के क्षेत्र बक्सर में अस्पतालों के चक्कर मां-बाप काटते रहे. बाप अपने कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर लिए हुए चलता रहा और मां अपने हाथों में अपने बच्चे को दम तोड़ते देखती रही.
मां-बाप अस्पताल प्रशासन से एडमिट करने की मांग करते रहे लेकिन अस्पताल ने कागज़ी कारवाई में ही उलझाए रखा और आखिर में बच्चे ने दम तोड़ दिया. क्या इसकी ज़िम्मेदारी राज्य की कुशासन सरकार लेगी?
राज्य के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इसके लिए भी लालू-राबड़ी राज्य को ही दोषी बता रहे हैं. उनका कहना है कि लालू यादव ने अस्पताल क्यों नहीं बनवाये?
लालू प्रसाद ने क्यों नहीं बनाये अस्पताल… pic.twitter.com/CqmOeAjt5W
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) July 25, 2020
इससे ये साफ़ हो जाता है कि राज्य के आलाकमान कितनी बेवकूफ़ाना हरकत कर रहा है.