हमारी सरकार बुलेट ट्रेन और मेट्रो ट्रेन का दावा करती है. लेकिन इस की ज़मीन पर हकीकत खोखली नज़र आता है. बिहार में तो कई जगह ऐसे भी हैं जहां पर सड़क तक मौजूद नहीं है. जब सड़क ही नहीं है हुज़ूर तो फिर बुलेट ट्रेन और मेट्रो कहां से दौड़ाइयेगा?
देखिये बिहार से ग्राउंड लेवल रिपोर्टर नविता की रिपोर्ट.