जदयू के वर्चुअल रैली में नीतीश कुमार ने चुनावी जंग तो शुरू कर दी लेकिन इसमें ना ही गरीबों की बात थी और ना ही सुशासन की. उनके कार्यकर्ताओं को 7 निश्चय भी नहीं पता था. क्या इस तरह से चुनाव जीतेंगे नीतीश कुमार? लोगों के मुताबिक ये सुशासन नहीं कुशासन की सरकार है.