दुनिया के कई देशों में अब भी कोरोना वायरस का क़हर,भारत में मामलों की संख्या 59,03,933 पहुंच गई
दुनिया में कोरोना वायरस
दुनिया के कई देशों में अब भी कोरोना का क़हर जारी हैं। दुनिया में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,27,69,408 हो गई है। दुनिया भर में अब तक कोरोना महामारी से 2.41 करोड़ से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।
अमेरिका में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 72,44,184 हो गई है, जबकि वहां 2,08,440 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
और पढ़ें: कृषि विधेयक बिल से निपटने के लिए स्मृति ईरानी और भोजपुरी का प्रयोग
भारत में कोरोना वायरस
भारत, ब्राजील, रूस और पेरू जैसे देशों में भी मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दुनिया भर में अब तक कोविड19 की वजह से 9.93 लाख लोग जान गंवा चुके हैं।
भारत में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या में वृद्धि जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक़ देश में कोरोना से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 59,03,933 पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से संक्रमण के 85,362 नए मामले आए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के हिसाब से अमेरिका के बाद भारत दुनिया में सबसे प्रभावित देश है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1089 लोगों की मौत हो गई। देश में इस वायरस से अब तक 93,379 लोगों की मौत हो चुकी है।
बिहार में कोरोना वायरस
बिहार में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार पूरी तत्परता से सभी आवश्यक कदम उठा रही है। बिहार में कोरोना संक्रमण से रिकवरी दर 91.74 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से अब भी 13 प्रतिशत अधिक है।
सूचना सचिव अनुपम कुमार और स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से अब तक एक लाख 50 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,632 नये मामले सामने आये हैं। जबकि सूबे में अभी एक्टिव केस की संख्या 13506 है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,77,355 हो गयी। पटना में सर्वाधिक 255 नए कोरोना संक्रमित मिले।
वहीं, अररिया में 61, अरवल में 25, औरंगाबाद में 18, बाँका में 36, बेगूसराय में 34, भागलपुर में 32, भोजपुर में 14, बक्सर में 20, दरभंगा में 19, पूर्वी चंपारण में 27, गया में 56, गोपालगंज में 62, जहानाबाद में 24, कैमूर में 19, कटिहार में 41, खगड़िया में 26, किशनगंज में 25, लखीसराय में 24, मधेपुरा में 29, मधुबनी में 25, मुंगेर में 18, मुजफ्फरपुर में 64, नालन्दा में 43, नवादा में 11, पूर्णिया में 84, रोहतास में 31, सहरसा में 83, समस्तीपुर में 23, सारण में 10, शेखपुरा में 20, शिवहर में 4, सीतामढी में 14, सीवान में 22, सुपौल में 76, वैशाली में 33 और पश्चिमी चंपारण में 24 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।
झारखंड में कोरोना वायरस
वहीं झारखंड में कोरोना से अबतक 648 लोगों की मौत हो गयी है। बुधवार को मिले नये संक्रमितों के साथ ही राज्य में अबतक अबतक 75089 संक्रमित मिल चुके हैं।
इनमें 61559 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय एक्टिव केस 12282 है।
कोरोना काल में कुछ अन्य ख़बरें
- RJD के पोस्टर से लालू-राबड़ी की तस्वीर हटने पर हमलावर हुई BJP, कहा- विरासत पर शर्मिंदा क्यों है मुख्य विपक्षी दल
- सीएम केजरीवाल का मॉर्फ्ड वीडियो बनाने और अपलोड करने को लेकर FIR दर्ज करने के आदेश
- बिहार में अब 225 रुपये में घर बैठे मंगा सकेंगे गांव का नक्शा, ऑनलाइन जमा होगी फीस
- रांची से 10 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन जल्द, दो चरणों में चलेंगी ट्रेनें
- चीन के साथ तनाव के बीच उत्तरी अरब सागर में शनिवार से शुरू होगा भारत और जापान के बीच नौसैनिक युद्धाभ्यास