दुनिया में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ी ,भारत में वायरस की संख्या 68,35,656 पहुंची
दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण
दुनिया के कई देशों में अब भी कोरोना वायरस का संक्रमण जारी है। दुनिया में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 36,391,482 हो गई है। दुनिया भर में अब तक कोरोना महामारी से 2.74 करोड़ से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।
दुनिया भर में अब तक कोविड19 की वजह से 1,060,462 लाख लोग जान गंवा चुके हैं।
अमेरिका में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 7,776,224 हो गई है, जबकि वहां 216,784 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत, ब्राजील, रूस और पेरू जैसे देशों में भी मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
और पढ़ें:सुशांत मामले में सनसनीखेज रिपोर्टिंग करने के आरोप ने एनसीबीए ने कि बड़ी कार्यवाही
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण
भारत में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या में वृद्धि जारी है। सुबह 8 बजे जारी किए गए स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 68,35,656 पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से संक्रमण के 78,524 नए मामले आए हैं। इस समय देश में कोरोना के 9,02,425 एक्टिव मरीज हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के हिसाब से अमेरिका के बाद भारत दुनिया में सबसे प्रभावित देश है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 986 लोगों की मौत हो गई है। देश में घातक कोरोना वायरस से अब तक 1,05,526 लोगों की मौत हो चुकी है।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण
बिहार में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर गुरूवार को 93.61 फीसदी हो गयी है। एक दिन पूर्व राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 93.69 फीसदी थी।
वहीं, राज्य में 1244 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,92,671 और मृतकों की संख्या 929 हो गयी। राज्य में अभी कोरोना के 11,384 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।
पटना में बढ़ी संक्रमण की संख्या
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरूवार को पटना में सर्वाधिक 312 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। पटना में कुछ एक्टिव मरीजों की संख्या 2346 है। पटना में अब तक 29943 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 27373 ठीक हो चुके हैं।
वहीं, अररिया में 50, पूर्वी चंपारण में 48, गया में 41, कटिहार में 32, मधुबनी में 50, मुज़फ़्फ़रपुर में 52, नालंदा में 43, सुपौल में 42, वैशाली में 25 और पश्चिमी चंपारण में 22 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 4 हजार 537 सैंपल की कोराना जांच की गयी। वहीं, राज्य में अबतक कुल 81,00,131 सैंपल की कोरोना जांच की जा चुकी है।
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण
झारखंड सरकार की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 829 नए कोविड19 के मामले पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए है। जबकि, 1087 मरीज रिकवर और 10 की मौत हुईं है।
आपको बता दें कि राज्य में कुल मामले 89,702 तक बढ़ गए हैं। जिसमें 79,176 स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 767 की मौत हो गई है। फिलहाल यहां कुल सक्रिय मामले 9759 हैं।
कोरोना काल में कुछ अन्य ख़बरें
- केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का निधन, 74 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
- भारत के आसमान में गरजा राफेल विमान, अपाचे और एम-35 ने दिखाए करतब
- सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर को देंगे 101 करोड़ की सौगात, 165 परियोजनाओं का ऑनलाइन करेंगे शिलान्यास
- रेलवे बोर्ड ने देशभर में 39 एसी ट्रेनों को चलाने की दी मंजूरी, गोरखपुर से होकर चलेंगी खास ट्रेन
- गोरखपुर: नगर निगम के तीन इंजीनियरों पर गिरेगी गाज