दुनिया में कोरोना का क़हर संक्रमण जारी,भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 74,383 नए मामले
दुनिया में कोरोना का क़हर जारी
दुनिया में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 37,471,071 हो गई है। दुनिया भर में अब तक कोरोना महामारी से 28,116,123 से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।
दुनिया भर में अब तक कोविड19 की वजह से 1,077,509 लाख लोग जान गंवा चुके हैं। अमेरिका में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 7,945,505 हो गई है, जबकि वहां 219,282 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत, ब्राजील, रूस और पेरू जैसे देशों में भी मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
और पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस -2020 , थीम -आवाज़, समान अधिकार
भारत में कोरोना क़हर
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 74,383 नए मामले सामने के बाद संक्रमितों मामलों की कुल संख्या बढ़कर 70,53,806 पहुंच गई।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 918 और होने के बाद देश में अब तक कुल मृतक की संख्या बढ़कर 1,08,334 हो गई।
बिहार में कोरोना क़हर
बिहार में 1302 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,96,268 हो गयी। राज्य के दो जिलों में सौ से अधिक कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। अररिया में 114 और पटना में 292 नए संक्रमित मिले।
वहीं, अरवल में 15, औरंगाबाद में 32, बाँका में 18, बेगूसराय में 20, भागलपुर में 32, भोजपुर में 9, बक्सर में 9, दरभंगा में 9, पूर्वी चंपारण में 49, गया में 44, गोपालगंज में 34, जमूई में 10, जहानाबाद में 31, कैमूर में 2, कटिहार में 20, खगडिया में 9, किशनगंज में 20, लखीसराय में 27, मधेपुरा में 57, मधुबनी में 23, मुंगेर में 23, मुजफ्फरपुर में 41, नालन्दा में 40, नवादा में 63, पूर्णिया में 60, रोहतास में 18, सहरसा में 20, समस्तीपुर में 17, सारण में 21, शेखपुरा में 22, शिवहर में 12, सीतामढी में 4, सीवान में 19, सुपौल में 25, वैशाली में 29 और पश्चिमी चंपारण में 12 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई।
कोरोन काल में कुछ अन्य मुख्य ख़बरें
- जदयू ने निश्चय पत्र के नाम से जारी किया घोषणा पत्र, सक्षम बिहार-स्वावलंबी बिहार का वादा किया
- यूपी में 2 साल में 20 साधुओं की हत्या, नक्शे के साथ आंकड़ें पेश कर कांग्रेस का योगी सरकार पर बड़ा हमला
- पीएम मोदी आज स्वामित्व योजना की करेंगे शुरुआत, 1 लाख लोगों को देंगे प्रॉपर्टी कार्ड
- भारत में धीमी हो रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 8 दिनों से लगातार 1 हजार से कम मौतें
- एहतियात के बीच शांतिपूर्ण पीसीएस परीक्षा संपन्न, पूछे गए लॉकडाउन से संबंधित ऐसे सवाल