न्यूज़ चैनलों की टीआरपी रेटिंग में हेराफेरी के बाद बार्क ने किया न्यूज़ चैनलों की रेटिंग को 3 हफ्ते के लिए निलंबित
बार्क ने किया न्यूज़ चैनलों की रेटिंग को 3 हफ्ते के लिए निलंबित
ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) ने गुरुवार को इस मामले में कार्यवाही करते हुए सभी न्यूज़ चैनलों की रेटिंग को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है जिसमें सारे हिंदी, अंग्रेजी, क्षेत्रीय भाषा और बिज़नेस से संबंधित चैनल सम्मिलित हैं। हालांकि सरकारी चैनलों पर कार्रवाई नहीं की गई है। इसी महीने 8 अक्टूबर को मुंबई पुलिस ने टीआरपी रेटिंग में छेड़छाड़ करने वाले गिरोह को दबोचा था। इसके तहत 2 मराठी चैनल के मालिकों को गिरफ्तार भी किया गया था और रिपब्लिक चैनल पर शिकंजा कसा था।
टेलीविजन रेटिंग पॉइंट (टीआरपी) से कथित तौर पर कुछ न्यूज़ चैनल द्वारा किए गए छेड़छाड़ के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रिपब्लिक टीवी से कहां है कि वह यह मामला बॉम्बे हाई कोर्ट में दर्ज कराए। इसी महीने बीते 8 अक्टूबर को मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर चले आ रहे टीआरपी रेटिंग से छेड़छाड़ करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में 2 मराठी चैनल समेत रिपब्लिक टीवी पर भी शिकंजा कसा गया था।
और पढ़ें:भारत के लिए पहला ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली भानू अथैया का 91 साल की उम्र में निधन
बार्क ने कहा करीब 12 हफ्तों तक साप्ताहिक रेटिंग स्थगित रहेगी
बार्क के द्वारा आधिकारिक बयान में कहा गया कि हमारी काउंसिल ‘सांख्यिकीय मजबूती’ में सुधार आ सके इसके लिए प्रतिबद्ध है। इस कार्रवाई के चलते करीब 12 हफ्तों तक साप्ताहिक रेटिंग स्थगित रहेगी। मुंबई पुलिस ने इस घोटाला में अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महीने की शुरुआत में इस गिरोह का पर्दाफ़ाश किया और साथ ही साथ यह दावा किया है कि रिपब्लिक टीवी सहित कई दूसरे चैनलों ने टीआरपी रेटिंग के साथ गड़बड़ी की।
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों में चैनलों में काम कर रहे अधिकारी भी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार खबर यह भी है अर्णब गोस्वामी का चैनल रिपब्लिक टीवी के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। अर्णब गोस्वामी को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि चैनल के एडिटर इन चीफ से लेकर वहां काम करने वाले तमाम कर्मचारियों ने दावा किया है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। चैनल ने किसी प्रकार का कोई गलत काम नहीं किया है।
बार्क के चेयरमैन पुनीत गोयनका ने कहा
बार्क का यह भी कहना है कि हाल में हुए घटनाक्रमों के चलते माप के मौजूदा मानकों और डेटा जमा करने के तरीकों में सुधार की आवश्यकता है। जहां मॉनिटरिंग की जा रही है वहां किसी प्रकार की घुसपैठ को रोकने के लिए यह कदम उठाना आवश्यक है। इसी वजह से सभी चैनलों की साप्ताहिक रेटिंग करीब 3 महीने तक स्थगित रहेगी।बार्क के चेयरमैन पुनीत गोयनका ने कहा काउंसिल को अपने प्रोटोकॉल ऑल नियमों की समीक्षा करने के लिए साथ ही इसे आगे मजबूती से पेश करने के लिए फिलहाल किया गया यह निलंबन आवश्यक है।
इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने अर्णब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक टीवी से कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट में अपना मामला दर्ज करवाए। इस प्रकरण में चल रहे जांच को लेकर चैनल को संकोच है की उन पर बदले के तहत कार्रवाई ना की जाए जिसके चलते चैनल सुप्रीम कोर्ट गया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बॉम्बे हाईकोर्ट इस महामारी के बीच भी अपना कार्य कर रहा है तो इसीलिए आपको पहले बॉम्बे हाई कोर्ट में मामला दर्ज करवाना चाहिए। जानकारी के मुताबिक चैनल ने इसके बाद सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका को वापस ले ली है।
दूसरी और मुंबई पुलिस का कहना है कि इस प्रकरण में जांच चल रही है और कार्रवाई भी की जा रही है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही साथ मुंबई पुलिस ने यह भी कहा कि अभी कोई वैसी विशेष परिस्थिति पैदा नहीं हुई है जिसके तहत न्यायालय को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़े।