कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 40,651,388 हो गई
कोरोना वायरस से संक्रमण के 55,722 नए मामले
दुनिया के कई देशों में अब भी कोरोना का क़हर जारी है। दुनिया में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 40,651,388 हो गई है। दुनिया भर में अब तक कोरोना महामारी से 3.03करोड़ से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।
दुनिया भर में अब तक कोविड19 की वजह से 1,122,997 लोग जान गंवा चुके हैं।अमेरिका में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 8,456,653हो गई है, जबकि वहां 2,25,222 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से दूसरे नबंर पर है।
भारत में कोरोना वायरस
भारत में रविवार को एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमण के55,722 नए मामले सामने आए। इससे संक्रमित मामलों की कुल संख्या बढ़कर 75.50 लाख हो गई। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सुबह कोरोना के आंकड़े जारी किए।
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 579 रही। देश में अब तक कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,14,610 हो गई। रविवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या आठ लाख से कम बनी रही। आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 7,72,055 लोगों का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 10.45 फीसदी है।
बिहार में कोरोना वायरस
बिहार में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए लोगों की संख्या दो लाख के पार हो गयी। वहीं, इनमें से अब तक 1 लाख 93 हजार 789 व्यक्ति इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। सोमवार को 912 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी और पिछले 24 घंटे में राज्य में 1195 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो गए।
7 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। पटना में सर्वाधिक 253 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,05,124 हो गयी। वहीं, कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या बढ़कर 1003 हो गयी।
वहीं औरंगाबाद में 38, भागलपुर में 24, पूर्वी चंपारण में 24, जहानाबाद में 34, किशनगंज में 34, लखीसराय में 26, मधेपुरा में 36, मुज़फ़्फ़रपुर में 48, पूर्णिया में 41 और सहरसा में 33 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं।
और पढ़ें:बिहार विधानसभा चुनाव में सीपीआई के कन्हैया कुमार चर्चा में बने हुए
एक दिन में कोरोना के 1.13 लाख सैंपल की जांच
विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 13 हजार 725 सैंपल की कोरोना जांच की गयी। राज्य में अब तक 92 लाख 48 हजार 652 सैंपल की कोरोना जांच की जा चुकी है।
कोरोना काल में कुछ अन्य खबरें
- सीमा विवाद को लेकर असम और मिजोरम के बॉर्डर पर हिंसक झड़प, सीएम ने PMO को दी जानकारी
- LOC पर सेना को निशाना बनाने की साजिश में पाकिस्तानी BAT!
- भारत ने कायम की मिसाल, चीनी सैनिक के लिए खाने-कपड़ों का इंतजाम
- प्रधानमंत्री के मंच तक नहीं पहुंच सकेंगे नेताजी
- घोरघट बेलीब्रिज का धंसा पहुंच पथ, पटना और भागलपुर के बीच वाहनों का परिचालन हो सकता है ठप