बिहार चुनाव: गरीब जनता बदहाल और उम्मीदवार मालामाल, 1,065 प्रत्याशियों में से 153 करोड़पति
प्रत्याशियों की संपत्ति एक करोड़ से 53 करोड़ तक
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 1,065 प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि बिहार जैसे गरीब राज्य में खड़े उम्मीदवारों में से करीब 153 उम्मीदवार करोड़पति हैं।
बता दे, बिहार में करीब 1.25 करोड़ परिवार गरीबी रेखा से नीचे अपनी जिंदगी बिता रहे हैं। वहीं दूसरी ओर राज्य के चुनाव में उतरे विभिन्न दलों के उम्मीदवार मालामाल हैं।निर्वाचन अधिकारियों के पास जमा हलफनामे के अनुसार महागठबंधन में 58 फ़ीसदी तथा सत्तारूढ़ राजग एनडीए के 60 फ़ीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। इन उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ से लेकर 53 करोड़ तक है।
और पढ़ें:बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 30% उम्मीदवारों का आपराधिक रिकॉर्ड
जानिये, चुनावों में ताल ठोकने वाले अमीर प्रत्याशियों के नाम
गौरतलब है, कि बिहार विधानसभा चुनाव में हुए महागठबंधन में राजद, कांग्रेस और तीन वामपंथी दल है तथा एनडीए में जदयू, भाजपा, हम और वीआईपी है।
इन सभी उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा अमीर नीतीश कुमार की पार्टी जदयू की उम्मीदवार मनोरमा देवी है उनकी संपत्ति कुल 53 करोड रुपए की है।
वही दूसरे नंबर पर कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र से ताल ठोक रहे कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कुमार का नाम आता है, जिनकी कुल संपत्ति 33.6 करोड़ रुपए है।
तीसरे नंबर नवादा से जदयू प्रत्याशी कौशल यादव का नाम आता है उनकी कुल संपत्ति 26.13 करोड रुपए हैं।उनके बाद राजद नेता विभा देवी का नाम आता है उनकी कुल संपत्ति 22.47 करोड़ रुपए है। आपको बता दें, विभा देवी बाहुबली राजबल्लभ प्रसाद यादव की पत्नी है। प्रत्याशियों के हलफ़नामे के मुताबिक लोजपा में 23, जेडीयू में 25, राजद में 29, करोड़पति उम्मीदवार है।
इन प्रत्याशियों की संपत्ति में हुआ इजाफा
मोकमा से राजद प्रत्याशी अनंत सिंह की संपत्ति की तुलना यदि 2015 के विधानसभा चुनावों से की जाए, तो 2015 के विधानसभा चुनावों में उनकी संपत्ति 69.5 लाख थी जो कि इस विधानसभा चुनाव में 19.9 करोड़ रुपए हो गयी। बता दे, अनंत सिंह 4 बार जदयू तथा एक बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावों में खड़े हो चुके हैं। वही उनकी पत्नी नीलम देवी की संपत्ति 2015 में 28 करोड़ थी जबकि मौजूदा समय में 68.55 करोड़ हो गई है।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिपोर्ट (एडीआर) के मुताबिक 240 विधायकों में से 160 विधायक करोड़पति है। इसके मुताबिक जदयू के 69 में से 51, राजद के 80 में से 51, भाजपा के 54 में से 33 तथा कांग्रेस के 25 में से 17 विधायक करोड़पति है। वहीं लोजपा के दोनों विधायक करोड़पतियों की श्रेणी में है और एएमएआईएम विधायक भी करोड़पति है।