COVID‑19 का क़हर जारी,संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 41,486,432 हो गई
दुनिया में COVID‑19 का क़हर जारी
दुनिया के कई देशों में अब भी कोरोना का क़हर जारी है। दुनिया में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 41,486,432 हो गई है। दुनिया भर में अब तक कोरोना महामारी से 3.09 करोड़ से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।
दुनिया भर में अब तक कोविड19 की वजह से 1,136,335 लोग जान गंवा चुके हैं। अमेरिका में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 8,584,819 हो गई है, जबकि वहां 2,27,409 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से दूसरे नबंर पर है।
भारत में COVID‑19
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमण के 55,838 नए मामले सामने आए। इससे संक्रमित मामलों की कुल संख्या बढ़कर 77.06 लाख हो गई। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सुबह कोरोना के आंकड़े जारी किए हैं।
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 702 रही। देश में अब तक कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,16,616 हो गई। लगातार कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या आठ लाख से कम बनी रही। आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 7,15,812 लोगों का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 10.45 फीसदी है।
और पढ़ें :लड़की को जन्म देने के आरोप में एक महिला को जला दिया गया
बिहार में COVID‑19
बिहार में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए लोगों की संख्या दो लाख के पार हो गयी। वहीं, इनमें से अब तक 1 लाख 97 हजार 193 व्यक्ति इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। गुरुवार को 1058 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी और पिछले 24 घंटे में राज्य में 985 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। 7 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। पटना में सर्वाधिक 256 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,09,296 हो गयी। वहीं, कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या बढ़कर 1026 हो गयी।
वहीं अररिया में 26, भागलपुर में 45, पूर्वी चंपारण में 27, गया में 42, गोपालगंज में 38, कटिहार में 27, मधून में 42, मुजफ्फरपुर में 66, नवादा में 28, पूर्णिया में 38, सारण में 25 और सुपौल में 29 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं।
विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 45 हजार 162 सैंपल की कोरोना जांच की गयी। राज्य में अब तक 96 लाख 76 हजार 330 सैंपल की कोरोना जांच की जा चुकी है।
कोरोना काल में कुछ अन्य खबरें
- बंगाल के पूजा पंडाल में बोले PM मोदी- आत्मनिर्भर भारत से शोनार बांग्ला का संकल्प पूरा करना है
- शिवराज सिंह चौहान का ऐलान, MP की जनता को मुफ्त में लगाएंगे टीका
- पायलट की सीएम गहलोत को चिट्ठी- मेरे विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई का पानी नहीं, डैम से इंतजाम करा दें
- गोरखपुर में सोफा कारीगर की मौत, अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
- उत्तर प्रदेश में दीपावली के बाद विधानसभा सत्र बुलाने की तैयारी