दुनिया भर में अब तक कोविड-19 की वजह से 1,171,476 लोग जान गंवा चुकें
दुनिया में कोविड-19
दुनिया के कई देशों में अब भी कोविड-19 का क़हर जारी है। दुनिया में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 44,250,482 हो गई है। दुनिया भर में अब तक कोरोना महामारी से 32,444,641 से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।
दुनिया भर में अब तक कोविड-19 की वजह से 1,171,476 लोग जान गंवा चुके हैं। अमेरिका में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 9,038,030 हो गई है, जबकि वहां 232,084 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से दूसरे नबंर पर है।
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमण के 42,965 नए मामले सामने आए। इससे संक्रमित मामलों की कुल संख्या बढ़कर 7988,853 लाख हो गई। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सुबह कोरोना के आंकड़े जारी किए हैं।
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 519 रही। देश में अब तक कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 120,054 हो गई। लगातार कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या आठ लाख से कम बनी रही। आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 6,25,857 लोगों का इलाज चल रहा है, जिसमें पिछले 24 घंटे में 63,842 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक कोरोना से कुल 7,257,194 लोग ठीक हो चुके है।
और पढ़ें :हरियाणा में छात्रा के कॉलेज के बाहर हत्या,परिजनों ने केस में ख़ामियां बता प्रदर्शन जारी किया
बिहार में कोविड-19
बिहार में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 2,13,383 तक पहुंच गया है। इनमें से 2,03,244 स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 1065 की मौत हो चुकी है। बिहार में कोरोना मरीजों की रिकवरी 94.69 प्रतिशत है।बीते 24 घंटे की बात करें तो बिहार में 678 नए मामले मिले हैं।
कल से अभी तक 7 मरीजों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में 1237 मरीजों ने कोरोना को मात दी।पिछले 24 घंटे में 1237 लोग स्वस्थ हुए। विभाग ने बताया कि यहां वर्तमान में एक्टिव मामलों की संख्या 9074 रह गई है। जबकि राज्य का रिकवरी रेट 95.25 % हो गया है।
पटना में सर्वाधिक 231 मामले
विभाग ने जानकारी दी कि बुधवार को अकेले पटना से सर्वाधिक 231 संक्रमित मिले हैं। वहीं कुल 34,913 लोग सन्क्रमित हो चुके हैं और अब तक कुल 32386 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। हालांकि पिछले 24 घंटे में एक भी मृत्यु नहीं हुई है।
वही अब तक पटना में 261 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, औरंगाबाद में 15, भागलपुर में 13, गया में 36, गोपालगंज में 11, जहानाबाद में 12, मधुबनी में 7, मुजफ्फरपुर में 22, नालन्दा में 10, नवादा में 56, पूर्णिया में 31 और सुपौल में 3 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई।
कोरोना काल में कुछ अन्य ख़बरें
- स्वदेशी टीका 90 फ़ीसदी से ज्यादा बना रहा है एंटीबॉडी
- कोरोना ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने संक्रमण के चलते तोड़ा दम
- ब्रिटेन में नवंबर तक कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी कर रहे हैं अस्पताल
- कोरोना के चलते चीनी डॉक्टर का चेहरा पड़ गया काला