समाज के सारे बंधन को तोड़ते हुए अनुप्रिया बनी भारत की पहली हिंदी प्राइम टाइम एंकर
डेमोक्रेटिक चरखा के शुरुआत से ही ये बात तय थी कि हमें समाज के उन समुदायों के साथ काम करना है जिन्हें आजतक हाशिये पर रखा गया है. आखिर क्यों आजतक हिंदी मीडिया में कोई ट्रांसजेंडर एंकर नहीं हुई? ऐसे में अनुप्रिया, जो एक ट्रांसजेंडर समुदाय से आती हैं वो डेमोक्रेटिक चरखा के साथ काम करना शुरू करती हैं और बनती हैं भारत की पहली हिंदी भाषी न्यूज़ एंकर. देखें अनुप्रिया की पहली रिपोर्ट.