तीन कृषि क़ानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर टिकरी बार्डर पर डेरा डाले एक और किसान की मौत
टिकरी में हुई एक और किसान की मौत
सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि क़ानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर टिकरी बार्डर पर डेरा डाले एक और किसान की मौत होने की ख़बर सामने आई है। बड़े ही दुख की बात है कि 55 वर्षीय किसान की टिकरी बॉर्डर पर खेत के बिल के विरोध का हिस्सा बने रहने के दौरान ही बुधवार देर शाम को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है।
पीजीआई से रोहतक ले जाते वक्त ही हुई मौत
हम आपको बता दें 27 नवंबर से अब तक चले आ रहे विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले बठिंडा के रहने वाले लखवीर सिंह छठे व्यक्ति हैं।झज्जर के पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने बताया कि लखवीर सिंह को सीने में दर्द और उल्टी के कारण से कल रात को 10.30 बजे बहादुर गढ़ के सामान्य अस्पताल ले जाया गया था। जिसके बाद उन्हें पीजीआईएमएस रोहतक रेफर किया गया था। जहां आधी रात के आसपास ही उनकी मृत्यु होने की ख़बर मिली है।
बता दें कि शव रोहतक की मोर्चरी में है और लक्षण दिल का दौरा पड़ने का संकेत देते हैं मगर केवल मात्र पोस्टमार्टम ही मृत्यु के कारण की पुष्टि कर सकता है।
और पढ़ें :यूपी में हिन्दू महासभा की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने अंतर्जातीय विवाह रुकवाई
जानकारी के मुताबिक़ भारतीय किसान यूनियन (उगरान) के सदस्य लखवीर 28 नवंबर को बठिंडा-डबवाली सीमा से संघ के सदस्यों के साथ दिल्ली आए थे और 28 नवंबर से वह सीमा पर लंगर की ड्यूटी कर रहे थे। जहां दिन के काम के बाद हजारों लोगों के लिए वे लंगर तैयार करते थे।
और रात में ट्रॉली के नीचे धान के डंठल या बिस्तर बिछा कर सोते थे। दरअसल 2 दिसंबर को करीब 12.30 बजे वे बहुत ही बेचैन महसूस कर रहे थे और जिसके बाद पीजीआई से रोहतक ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
शिंगारा सिंह मान ने किया परिजनों के लिए मुआवज़े की मांग
उनके बेटे जगजीत सिंह ने कहा कि मोर्चे के लिए कुछ कुर्बानियां देनी पड़ सकती हैं परन्तु केंद्र की सभी मांगों को पूरा करने के बाद वह लौटेगा। इसके साथ ही बताया कि हम खेत के बिल के खिलाफ हैं पर अपने पिता को खोना बेहद काफ़ी दुखदपुर्ण एवं दर्दनाक है।
इसी बीच बीकेयू (उगराहन) के उपाध्यक्ष शिंगारा सिंह मान ने बताया कि लखवीर सिंह का शव मोर्चरी में है और अंतिम संस्कार तभी किया जायगा जब परिजनों के लिए 10 लाख रुपये का मुआवजा,परिवार के सदस्य को नौकरी और परिवार के लिए कर्ज माफी की गारंटी दी जाएगी।