दहेज के लिए क्रूरता की सारी हदें पार,पत्नी को कई दिन भूखा रखा और कुत्ते से भी कटवाया
दहेज के लिए कई दिन भूखा रखा और कुत्ते से भी कटवाया
देश में ऐसे से दहेज लेना या देना अपराध की श्रेणी में आता है और इसके खिलाफ सरकार द्वारा कड़े कानून भी बनाए गए है। लेकिन आज भी हमारा देश इस कुप्रथा से बाहर नहीं निकल पाया है और नतीजन आए दिन हमें दहेज नहीं मिलने पर औरतों को क्रूरता का सामना करना पड़ता है।
हालिया मामला जनपद से सामने आया है यहां के कस्बा लोधा में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक पति ने क्रूरता की सारी हदें पार दीं। जिसमें युवक ने अपनी पत्नी को कई दिन तक न केवल भूखा रखा बल्कि उसे जलाकर मारने का भी असफल प्रयास किया और साथ भी घरेलू कुत्ते से भी कटवा दिया।
आरोपी दिनेश कई दिनों से रुपयों की मांग कर रहा था
पीड़िता और उसके परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों के मुताबिक दहेज में रुपयों की मांग पूरी नहीं होने पर पिछले कई दिनों से वह पीड़ित कविता से मारपीट कर रहा था। आरोपी ने उसे मारने की खातिर उसपर केरोसिन डालकर जलाने का प्रयास भी किया था। यही नहीं आग में झुलसा देने के बाद पिछले एक सप्ताह से उसको कमरे में बंधक बनाकर भूखा-प्यासा रखा जा रहा था।
और पढ़ें:बंगाल की स्थिति पर अमित शाह की बातें ‘झूठ का पुलिंदा’, ममता ने कहा यह शोभा नहीं देता
इतना करने पर भी मन नहीं भरने पर जब भी वह खाना मांती तो घर के पालतू कुत्ते से उसे कटवाया जा रहा था। किसी तरह उसके परिवार को जानकारी मिली तो वे लोग दिल्ली से लोधा पहुंचे। जहां आरोपी दिनेश व उसके स्वजन ने उनके साथ भी अभद्रता की थी। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
पीड़िता का जिला अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
परिवार द्वारा पूरे मामले की जानकारी पुलिस को देने के बाद पुलिस की मदद से वह कविता को उपचार को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। इस मामले के बारे में एसओ लोधा रामवकील सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पति दिनेश अभी घर से फरार है और इस पूरे मामले में नानी की ओर से मामला दर्ज़ कराया गया है जिसको लेकर आगे की कार्रवाई जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी
पुलिस के मुताबिक़ दिल्ली की ओल्ड सीमापुरी निवासी शारदा देवी ने बताया कि करीब तीन वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी बेटी व दामाद की मृत्यु के बाद धेवती कविता की शादी कस्बा लोधा निवासी दिनेश कुमार से की थी । उनपर आरोप है कि उन्होंने जो शादी में दहेज दिया था उससे दिनेश नाखुश था और इसके चलते वह आए दिन कविता से मारपीट व उसका उत्पीड़न करता था। इस बीच कविता ने एक बेटे को जन्म दिया लेकिन उसकी कुछ समय बाद बीमारी से मौत हो गई थी। ग़ौरतलब है कि भारत में आंकड़ों को देखे को दहेज के लिए महिलाओं के हत्या के हजारों मामले हर वर्ष आते है।