DC एक्सक्लूसिव: मनदीप पुनिया के साथ ख़ास बातचीत और जेल के दौरान रिपोर्ट पर चर्चा
मनदीप पुनिया को सिंघु बॉर्डर पर से गिरफ़्तार किया गया. पहले तो कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था कि मनदीप को पुलिस ने कहां रखा हुआ है लेकिन बाद में पता चला कि मजिस्ट्रेट के सामने उसकी पेशी हुई और उसे 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. आज मनदीप को ज़मानत मिल गयी है. उसे 25,000 के मुचलके के बाद उसकी ज़मानत हो गयी है.