बिहार में कोरोना की स्थिति काफ़ी गंभीर हो चुकी है. डेमोक्रेटिक चरखा की टीम जब पटना के सरकारी अस्पतालों में पहुंची तो हमारी आंखों के सामने मरीज़ों की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हो गयी. ना ही समय पर डॉक्टर मिल रहे हैं और ना ही मरीज़ों के लिए बेड ख़ाली है. ऐसे में सरकार के सारे दावे खोखले नज़र आ रहे हैं.