बिहार सरकार का दावा फ़ेल, किसानों को अनाज पर नहीं मिल रही है MSP
बिहार में मंडी व्यवस्था ख़त्म करके पैक्स के तहत अनाज की ख़रीद का प्रावधान रखा गया था लेकिन उसके बाद से ही किसानों में असंतुष्टि रही. किसानों की हमेशा शिकायत रहती है कि पैक्स उनके फ़सल के बदले सही कीमत नहीं दे रहा है. अभी जब पूरे देश में 6 महीने से अधिक वक़्त से किसान आंदोलन चल रहा है ऐसे में बिहार के किसानों को MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है. देखिये बिहार से अरुण सम्राट की रिपोर्ट.