बेगूसराय के छौराही में सरकारी स्कूल गिरने की कगार पर, अधिकारियों ने फेर ली हैं आंखें
बेगूसराय जिले के छौराही प्रखंड के मालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में स्थित स्कूल के पास एक पोखर है. जिसका जल स्तर बढ़ने के कारण स्कूल के पिलर तक मिट्टी कट चुकी है. ऐसे में स्कूल का भवन किसी भी समय गिर सकता है. स्कूल के प्रभारी प्राचार्य के बार-बार शिकायत करने पर भी सरकारी अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है. ऐसे में स्कूल खुलने पर बड़ा हादसा हो सकता है. देखिये डेमोक्रेटिक चरखा के ग्रामीण पत्रकार करण पासवान की रिपोर्ट.