पंचायत घोटाला 1: हसनपुर बागर में मुखिया का घोटाला सामने, लाखों रुपये निकासी के बाद नहीं बनी सड़क
गूसराय जिले के हसनपुर बागर पंचायत के इसफा गांव में सरकार ने नल जल योजना के तहत पाइप बिछाने के लिए सड़क तोड़ी लेकिन दुबारा सड़क मरम्मतीकरण के लिए राशि निकासी के बाद भी सड़क नहीं बन रही है. इस कारण यहां जलजमाव और कई हादसे हो चुके हैं. देखिये डेमोक्रेटिक चरखा के सामुदायिक पत्रकार अरुण सम्राट की रिपोर्ट. अगर आप नल-जल योजना पर विस्तृत रिपोर्ट पढ़ना चाहते हैं तो क्लिक करें.