पंचायत घोटाला 3: 14 लाख की निकासी के बाद भी रजाकपुर में नहीं बनी सड़क, ग्रामीणों से खिलवाड़ कर रहें मुखिया
बिहार के बेगूसराय जिले के नावकोठी प्रखंड के रजाकपुर पंचायत में मुखिया के द्वारा सड़क बनाने के लिए 14 लाख की निकासी की गयी जिसका शिलान्यास तत्कालीन विधायक ने किया. लेकिन आज तक सड़क नहीं बनी है. ऐसे में हर दिन ग्रामीणों को गहरी चोट लग रही है. साथ ही सड़क ख़राब होने के कारण पानी जम जा रहा है और सड़ने लग रहा है, जिसकी वजह से ग्रामीण, ख़ासतौर से बच्चे काफ़ी बीमार हो रहे हैं. देखिये डेमोक्रेटिक चरखा के ग्रामीण पत्रकार अरुण सम्राट की रिपोर्ट.