पंचायत घोटाला 4: चंदा करवा कर ग्रामीण बनवा रहें इस्फ़ा अप्रोच पथ, मुखिया ने नहीं सुनी ग्रामीणों की मांग
बेगूसराय जिले के नावकोठी प्रखंड के हसनपुर बागर पंचायत के इस्फ़ा गांव में पुल तक एक अप्रोच पथ है. इसके निर्माण के लिए 84 लाख के आसपास का बजट बनाया गया था. लेकिन ग्रामीणों के अनुसार इस पथ की लागत का बोर्ड मुखिया की तरफ़ से उखड़वा दिया गया है. ग्रामीणों ने कई बार चंदा करके पथ बनवाया लेकिन अच्छी सड़क नहीं बन सकी. इस्फ़ा गांव के लोगों ने सांसद गिरिराज सिंह से लेकर विधायक और मुखिया तक को कई बार पत्र लिखा लेकिन किसी ने सुध नहीं ली. देखिये डेमोक्रेटिक चरखा के सीनियर पत्रकार रंजीत की रिपोर्ट. (ये डेमोक्रेटिक चरखा की ‘पंचायत घोटाला सीरीज’ की चौथा एपिसोड है. अगर आपके पंचायत में भी ऐसे घोटाले हो रहे हैं तो अपनी समस्या हमसे साझा करें democraticcharkha@gmail.com पर.)