उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल एक निजी अस्पताल की फीस न भरने पर डॉक्टर ने सर्जरी के बाद बिना टांके लगाए ऑपरेशन खुला छोड़ दिया।

जिस वजह से बच्ची दर्द से कराहती रही और अंत में उसकी मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
परिवार का आरोप, अस्पताल ने की 5 लाख की मांग
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक 3 साल की मासूम बच्ची की सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने उसके घाव को खुला छोड़ दिया और टांकें नहीं लगाए। इस वजह से दर्द से तड़प-तड़प कर बच्ची की मौत हो गई। दरअसल अस्पताल द्वारा इस तरह का घृणित काम सिर्फ इसलिए किया गया क्योंकि बच्ची के माता-पिता फीस चुकाने में असमर्थ थे।

मृतक के परिजनों ने अस्पताल पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने बच्चे के इलाज के लिए 5 लाख की मांग की थी। लेकिन पीड़ित का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से यह राशि नहीं चुका पाया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें बच्ची के पिता रो रो कर अपनी हालत बता रहे है। उन्होंने वीडियो पर यह भी कहा कि डॉक्टरों ने सारा पैसा लेने के बाद उन्हें बाहर कर दिया। वीडियो में उन्होंने आरोप लगाया है कि अस्पताल ने उनसे 3 बार खून भी मांगा लेकिन खून देने के बाद भी उनकी बच्ची का इलाज नहीं किया गया।
- बिहार: 14 जिलों की बाल कल्याण समितियां भंग, बच्चों के भविष्य पर अंधेराby Pallavi Kumari
- बिहार दिवस 2023: कैसे उर्दू सरकारी जगहों से गायब हो रही है?by Asif Iqbal
- Patna University: छात्रों की अचानक बढ़ाई गयी फ़ीस, छात्र परेशानby Pallavi Kumari