पटना के अदालतगंज बस्ती में काफी समस्याएं थी. लोगों को इस बस्ती में राशनकार्ड की सुविधा भी नहीं मिल पा रही थी. इस बस्ती में ना तो शौचालय की सुविधा उपलब्ध थी और ना ही स्वच्छ पेयजल की.
लेकिन डेमोक्रेटिक चरखा के द्वारा इस रिपोर्ट को दिखाए जाने के बाद यहां शौचालय की व्यवस्था भी ठीक कर दी गई है. लोगों का राशन कार्ड भी अब बनने लगा है और हर घर नल जल योजना के तहत लोगों को स्वच्छ पेयजल भी पीने के लिए मिल रहा है.