बिहार: हरिहर सोनपुर मेला आज से शुरू, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करेंगे उद्घाटन
बिहार के विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले का आज से आगाज होने वाला है. शनिवार की शाम 4:00 बजे पर्यटन विभाग के मंत्री और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मेले का उद्घाटन करेंगे.
बिहार के विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले का आज से आगाज होने वाला है. 25 नवंबर शनिवार के दिन बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हरिहर के सोनपुर मेले का उद्घाटन करने वाले हैं. मेले के लिए सोनपुर सज-धज कर तैयार है. सोनपुर मेले में पहली बार पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है. सालों से होने वाले इस परंपरागत मेले में इस बार आधुनिक रंग देखने को मिलने वाला है.
शनिवार की शाम 4:00 बजे पर्यटन विभाग के मंत्री और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मेले का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम में बॉलीवुड की गायिका श्रद्धा पंडित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगी.
सोनपुर मेले को भव्य तरीके से बनाने के लिए बिहार के पर्यटन विभाग की ओर से कई तैयारियां की गई है. खासतौर पर इस बार पंडालों की सजावट और उसके बनावट में कई अनोखे प्रयोग किए गए हैं. मेले में आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज का भी निर्माण किया गया है.
सोनपुर मेले में घुमने के लिए लोगों के लिए स्पेशल टूर पैकेज भी पर्यटन विभाग की तरफ से शुरू किए गए हैं. जिसमे स्विस कॉटेज का चार्ज 2500 रुपए है कपल टूर पैकेज का चार्जर 6000 रुपए (दो रात एक दिन) है. पैकेज में गाड़ी, टूरिस्ट गाइड, स्नेक्स, पानी और सांस्कृतिक कार्यक्रम के टिकट भी शामिल है. सोनपुर मेला 25 नवम्बर से 26 दिसंबर तक पूरे 32 दिनों के लिए होने वाला है.
सोनपुर मेले को लेकर डीएम ने तैयारियां पूरी कर ली है. डीएम के साथ एसपी गौरव मंगला भी तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को मेले का दौरा किया. डीएम ने बताया कि इस बार बुक फेयर के साथ ही पैनल डिस्कशन, टॉक शो का भी आयोजन मेले में कराया जाएगा. सोशल मीडिया पर मेले का वीडियो भी बना कर डाला जाएगा, ताकि लोग मेले के बारे में ज्यादा जान सके.