Breaking News: बिहार में अडानी ग्रुप कर रहे है बड़ा निवेश, 10 हज़ार लोगों को मिलेगा रोजगार

अडानी ग्रुप बिहार में 8700 करोड़ रुपए का अत्यधिक निवेश करेगी. यह निवेश राज्य में सीमेंट के निर्माण, लोजिस्टिक्स और कृषि उद्योग के क्षेत्र में होने वाला है. इस निवेश से राज्य में 10 हज़ार लोगों को रोजगार मिलेगा.

author-image
सौम्या सिन्हा
एडिट
New Update
अडाणी ग्रुप का बड़ा निवेश

अडाणी ग्रुप का बड़ा निवेश

राज्य में दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के समापन के दुसरे दिन बिजनेस कनेक्ट में कई कंपनियों ने बिहार में आने वाले दिनों में निवेश को लेकर MOU पर साइन किया है. 

Advertisment

बिजनेसमैन गौतम अडानी ने भी बिहार में कंपनी लगाने को लेकर करोड़ों रुपए का निवेश करने पर हस्ताक्षर किया है. अडानी ग्रुप के निदेशक प्रणव अडानी ने गुरुवार के दिन पटना में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान इस बात की घोषणा की है. अडानी ग्रुप बिहार में 8700 करोड़ रुपए का अत्यधिक निवेश करेगी. यह निवेश राज्य में सीमेंट के निर्माण, लोजिस्टिक्स और कृषि उद्योग से संबंधित क्षेत्र में होने वाला है. अडानी ग्रुप के इस निवेश से राज्य में 10 हज़ार से भी ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद जताई है. 

राज्य में अडानी ग्रुप का समूह पहले से ही लोजिस्टिक्स, गैस और कृषि लोजिस्टिक्स के क्षेत्र में 850 करोड़ रुपए का निवेश कर चुका है. प्रणव अडानी ने बिहार कनेक्ट को संबोधित करते हुए कहा कि अडानी समूह राज्य में अतिरिक्त क्षेत्र में 8700 करोड़ रुपए निवेश करने के लिए फैसला ले रही है. इससे राज्य में 10 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने वाला है.

850 करोड़ रुपए का निवेश - अडानी ग्रुप

Advertisment

प्रणव अडानी ने आगे कहा है कि बिहार देश में निवेशकों के लिए एक नया आकर्षक राज्य बनकर उभर रहा है. राज्य में अभी पहले से ही 850 करोड़ रुपए का निवेश ग्रुप ने किया है. जिससे 3000 लोगों को रोजगार मिलता है. अडानी अब अपने निवेश को 10 गुना ज्यादा बढ़ने का लक्ष्य रख रही है.

आने वाले दिनों में अडानी ग्रुप तो बिहार में भंडारण के क्षेत्र में निवेश कर सकती है. जिसके लिए ग्रुप 1200 करोड़ रुपए निवेश योजना तैयार कर रही है. इस निवेश से बिहार में 2000 लोगों के लिए रोजगार अवसर खुलेंगे. ग्रुप ने इसके लिए पूर्णिया, बेगूसराय, दरभंगा, समस्तीपुर, किशनगंज और अररिया जिलों को चुना है. इसके साथ ही कंपनी गया और नालंदा जिले में गैस वितरण के नेटवर्क को बढ़ाने के लिए 200 करोड़ रुपए आवंटित करेगी. जिससे बिहार में 1500 लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे.

राज्य में अडानी विल्मर को भी लाने पर कंपनी विचार कर रही है. जिसके लिए 2500 करोड़ रुपए की लागत से वारसलीगंज और महावल में स्थापित करने की योजना तैयार की जा रही है. बिहार बिजनेस कनेक्ट के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए. नीतीश कुमार ने यहां पर सभा को संबोधित नहीं किया लेकिन निवेशकों और स्टॉल पर जाकर लोगों से मुलाकात जरुर की.

adani Bihar