CM चंपई सोरेन महिलाओं को देंगे 'सर्वजन पेंशन योजना' का तोहफा, 1.5 लाख लाभार्थियों को मिलेगा इसका लाभ

बुधवार को रांची के खेल गांव के टाना भगत सिंह स्टेडियम में सीएम चंपई सोरेन सर्वजन पेंशन योजना की पहली किस्त सौपेंगे. इस योजना से 50 से 60 साल के बीच की महिलाओं और एससी-एसटी पुरुषों को लाभ मिलेगा.

New Update
सर्वजन पेंशन स्कीम की शुरुआत

CM चंपई सोरेन महिलाओं को देंगे 'सर्वजन पेंशन योजना' का तोहफा

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज झारखंड वासियों के बीच सर्वजन पेंशन योजना की पहली किस्त सौपेंगे. सर्वजन पेंशन योजना से 50 से 60 वर्ष के बीच में सभी श्रेणियां की महिलाओं एवं एससी-एसटी श्रेणी के पुरुषों को पेंशन का लाभ मिलेगा.

Advertisment

बुधवार को रांची के खेल गांव के टाना भगत सिंह स्टेडियम में सीएम का कार्यक्रम है, जहां से सीएम लाभुकों के खाते में योजना की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजेंगे. सर्वजन पेंशन योजना से जुड़े सभी लाभार्थियों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे. इस योजना में 50 से 60 साल तक के बीच में 2.5 लाख नए लाभुकों को पेंशन योजना के लिए स्वीकृति दी गई है. जिसमें से 1.58 लाख लाभुकों को 31.6 करोड़ रुपए पेंशन के तौर पर दिए जाएंगे.

हेमंत सोरेन ने उम्र सीमा घटाने का लिया था फैसला

सर्वजन पेंशन योजना के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले से 19,719 नए लाभुक जुड़े हैं. देवघर से 12,754, रांची से 11,263, दुमका से 10,023, बोकारो जिले से 9781, लातेहार जिले से 9696, पश्चिमी सिंहभूम से 8944, गुमला जिले से 7376, गोड्डा जिले से 6438, कोडरमा से 6185, लोहरदग्गा से 5789, धनबाद से 5446, रामगढ़ से 5205 इत्यादि जिले से कई नए लाभुक जुड़े हैं.

Advertisment

इस योजना की उम्र सीमा 60 साल से घटकर 50 साल तक करने का निर्णय पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने लिया था. 2024 के जनवरी में आयोजित हुई बैठक में पूर्व सीएम ने यह फैसला लिया था. इसके बाद राज्य में 20 फरवरी से 23 फरवरी तक विशेष अभियान चलाकर 50 वर्ष के ऊपर के लोगों से योजना में जुड़ने के लिए आवेदन लिए गए थे.

आज के कार्यक्रम में सीएम चंपई सोरेन आंगनबाड़ी सेविकाओं को सम्मानित भी करेंगे. इस कार्यक्रम में सीएम चंपई सोरेन के साथ श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और महिला बाल विकास मंत्री बेबी देवी मौजूद रहेंगी.

cm champai soren jharkhand women pension scheme Sarvadhan Pension Scheme