भारत भले ही एक विकासशील देश है और यह अब काफी आगे बढ़ चुका है। लेकिन अभी भी देश में से कई गांव और कस्बे हैं जहां परिवहन पानी तथा बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।
ऐसे ही एक कस्बे में से राजस्थान का कोटपुतली गांव एक है जहां यातायात की सुविधा ना होने की वजह से कॉलेज तथा स्कूल की लड़कियों को पैदल कई मीलों का सफर तय करना पड़ता था। लेकिन इन बच्चियों के लिए डॉक्टर आर. पी. यादव एक मसीहा बनकर आए और 19 लाख रुपए की एक बस खरीद दी।
लड़कियों की परेशानी सुन खरीदी 19 लाख रुपए की बस
देश में महिलाओं की सुरक्षा तथा उनकी स्थिति अभी भी चिंताजनक है। ऐसे में आए दिन कई तरह की घटनाएं महिलाओं के साथ घटित होती रहती है लेकिन अखबार की सुर्खियों में कुछ दिन तक बने रहने के बाद यह खबरें भुला दी जाती हैं। लेकिन अभी भी समाज में ऐसे कई लोग हैं जो उनकी मदद के लिए आगे आते हैं इन्हीं में से एक डॉ. आर.पी यादव है जिन्होंने लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है।
राजस्थान के कोटपुतली कस्बे के निवासी डॉ. आर.पी यादव 61 वर्षीय हैं। साल 2016 में अपनी पत्नी के साथ कार में कहीं जा रहे थे वहीं उन्हें रास्ते में 5 बच्चियां मिली जो कॉलेज जा रही थी। डॉक्टर ने उन्हें लिफ्ट दी तथा लड़कियों ने उन्हें बताया कि रास्ते में पब्लिक ट्रांसपोर्ट ना होने की वजह से उन्हें छेड़छाड़ का सामना करना पड़ता है।
यह सब को जानकर आहत हुए डॉक्टर आर.पी ने अपनी पत्नी से चर्चा की तथा अपने जीवन की जमा पूंजी के 19 लाख रुपए के प्रोविडेंट फण्ड से एक 52 सीटर बस खरीद दी।
IAS ऑफिसर अवनीश शरण के ट्वीट के बाद वायरल हुए डॉक्टर
दरअसल 11 मार्च को आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने डॉ. आर पी यादव की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया तथा उसमें उनके द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया। आईएएस ऑफिसर का यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। इसे 13 हज़ार लोगों ने पसंद किया है वही इस से ढाई लाख से ज्यादा रीट्वीट मिल चुके है। यह मामला 2016 का था लेकिन मीडिया की सुर्खियों में इसे 2017 को शामिल किया गया था। आईएएस ऑफिसर के ट्वीट के बाद यह दोबारा सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।