Impact: बेगूसराय में रिपोर्ट के बाद स्कूल में बच्चों को मिला शौचालय का लाभ

बेगूसराय के बखरी प्रखंड के अंतर्गत आने वाले उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मधुवा के बच्चों के लिए विद्यालय में शौचालय की सुविधा नहीं थी. बच्चे शौच करने के लिए खेतों में जाते थे. एक शौचालय जो ठीक था उसमें ताला लगा था और उसका इस्तेमाल केवल विद्यालय के शिक्षक ही किया करते थे. डेमोक्रेटिक चरखा के द्वारा इस रिपोर्ट को दिखाए जाने के बाद बच्चों को विद्यालय में शौचालय की सुविधा का लाभ मिलने लगा.

author-image
democratic
Dec 14, 2022 10:58 IST
Impact: बेगूसराय में रिपोर्ट के बाद स्कूल में बच्चों को मिला शौचालय का लाभ

बेगूसराय के बखरी प्रखंड के अंतर्गत आने वाले उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मधुवा के बच्चों के लिए विद्यालय में शौचालय की सुविधा नहीं थी. बच्चे शौच करने के लिए खेतों में जाते थे. एक शौचालय जो ठीक था उसमें ताला लगा था और उसका इस्तेमाल केवल विद्यालय के शिक्षक ही किया करते थे.

?list=PL-ZoM6oEUARCMsuADYeL2DZd6I1U76zWw

डेमोक्रेटिक चरखा के द्वारा इस रिपोर्ट को दिखाए जाने के बाद बच्चों को विद्यालय में शौचालय की सुविधा का लाभ मिलने लगा.

#patna news #patna #Hindi News #education #Current News #Breaking news #Bihar NEWS #Bihar