/democratic-charkha/media/post_banners/66qbhsffVwW03sTdQnKb.jpg)
बिहार में गली-नाली योजना के तहत नाली पक्कीकरण का काम किया जाना था. लेकिन औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड में कई गांव में पक्कीकरण का काम नहीं किया गया था. जिसके वजह से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. डेमोक्रेटिक चरखा की टीम ने इस मुद्दे पर एक स्टोरी पब्लिश की और जल्द ही मुखिया की मदद से बदलाव लाने का काम किया.