Impact: जानिये कैसे चैनल की मदद से 15 दिनों में मज़दूरों को मिला लेबर कार्ड
पीछे रिपोर्ट में आपने देखा की ग्रामीण लोगों ने लेबर कार्ड के लिए अप्लाई किये हुए काफी दिन हो गया था लेकिन उनलोगों का कार्ड नहीं बना, फिर डेमोक्रेटिक चरखा ने इन लोगों की मदद की और आज ग्रामीण लोगों के पास उनका लेबर कार्ड उनके पास है.
पीछे रिपोर्ट में आपने देखा की ग्रामीण लोगों ने लेबर कार्ड के लिए अप्लाई किये हुए काफी दिन हो गया था लेकिन उनलोगों का कार्ड नहीं बना, फिर डेमोक्रेटिक चरखा ने इन लोगों की मदद की और आज ग्रामीण लोगों के पास उनका लेबर कार्ड(labour card) उनके पास है, जिससे रोजगार मिलने और अनेक सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है. देखिये हमारी रिपोर्ट.