कहते हैं मेहनत का फल मीठा होता है. एक ऐसी ही मेहनत बिहार के ट्रांसजेंडर समुदाय ने की. लंबे संघर्षों के बाद अब बिहार के ट्रांसजेंडर समुदाय का भी आधार कार्ड बनना शुरू हो गया है. आधार कार्ड की सुविधा से वंचित रहने के कारण उन्हें कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था.
लेकिन ट्रांसजेंडर समुदाय ने इसके लिए काफी संघर्ष किया और अब जाकर उनका संघर्ष फलित हुआ है.