कहते हैं मेहनत का फल मीठा होता है. एक ऐसी ही मेहनत बिहार के ट्रांसजेंडर समुदाय ने की. लंबे संघर्षों के बाद अब बिहार के ट्रांसजेंडर समुदाय का भी आधार कार्ड बनना शुरू हो गया है. आधार कार्ड की सुविधा से वंचित रहने के कारण उन्हें कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था.
लेकिन ट्रांसजेंडर समुदाय ने इसके लिए काफी संघर्ष किया और अब जाकर उनका संघर्ष फलित हुआ है.
- मदरसा सेशन लेट: 4 महीने से अधिक सेशन लेट, बच्चों का 1 साल बर्बादby Pallavi Kumari
- बिहार: 7 सालों से बंद SC-ST आयोग, कई हिंसा के मामले रजिस्टर ही नहींby Saumya Sinha
- पंचायत भवन: 21 करोड़ की राशि नहीं हुई ख़र्च, कई भवन अधूरेby Pallavi Kumari