Impact: डेमोक्रेटिक चरखा की रिपोर्ट के बाद बनने लगा ट्रांसजेंडर राशन कार्ड

author-image
Amir Abbas
Nov 25, 2021 10:00 IST

राशन कार्ड जरूरतमंदों और गरीबों का हक होता है जो सरकार के द्वारा उन्हें दिया जाता है. लेकिन आजादी के 74 साल बाद भी ट्रांसजेंडर समुदाय को यह अधिकार नहीं मिल पा रहा था. उनके द्वारा कई बार राशन कार्ड की मांग की गई लेकिन उन्हें राशन कार्ड नहीं दिया गया.

?list=PL-ZoM6oEUARCMsuADYeL2DZd6I1U76zWw

डेमोक्रेटिक चरखा के द्वारा इस रिपोर्ट को हमारे यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया गया जिसके बाद ट्रांसजेंडर समुदाय को भी राशन कार्ड के लिए अप्लाई करने का अधिकार दे दिया गया है.