Impact: ख़बर के बाद Patna के बस्ती में शुरू हुई शौचालय और पानी की सुविधा
पटना के अदालतगंज बस्ती में काफी समस्याएं थी. लोगों को इस बस्ती में राशनकार्ड की सुविधा भी नहीं मिल पा रही थी. इस बस्ती में ना तो शौचालय की सुविधा उपलब्ध थी और ना ही स्वच्छ पेयजल की.
पटना के अदालतगंज बस्ती में काफी समस्याएं थी. लोगों को इस बस्ती में राशनकार्ड की सुविधा भी नहीं मिल पा रही थी. इस बस्ती में ना तो शौचालय की सुविधा उपलब्ध थी और ना ही स्वच्छ पेयजल की.
?list=PL-ZoM6oEUARCMsuADYeL2DZd6I1U76zWw
लेकिन डेमोक्रेटिक चरखा के द्वारा इस रिपोर्ट को दिखाए जाने के बाद यहां शौचालय की व्यवस्था भी ठीक कर दी गई है. लोगों का राशन कार्ड भी अब बनने लगा है और हर घर नल जल योजना के तहत लोगों को स्वच्छ पेयजल भी पीने के लिए मिल रहा है.