मुंगेर के स्कूल में नौवीं कक्षा के संस्कृत की परीक्षा में इस्लामिक सवाल, पूछा इफ्तार क्या है?

कक्षा नौवीं के संस्कृत की परीक्षा में इफ्तार क्या होता है? रोजा किस समय खोला जाता है, क्या देखकर रोजा खोला जाता है? फितरा किसे कहते हैं? ईद में क्या-क्या पकवान बनता है? जकात किसे कहा जाता है? जैसे सवाल पूछे गए हैं.

author-image
सौम्या सिन्हा
एडिट
New Update
नौवीं क्लास के सवाल

नौवीं कक्षा की परीक्षा में इस्लामिक सवाल

बिहार का शिक्षा विभाग लगातार कई दिनों से सुर्खियां बटोरता हुआ नजर आ रहा है. कभी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव अपने फैसले को लेकर चर्चा में रहते हैं. तो कभी शिक्षा मंत्री खुद अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं. बीते दिन भी एनसीईआरटी ने किताबों से इंडिया नाम बदलकर भारत रखने पर मोहर लगाई थी. जिसके बाद बिहार शिक्षा विभाग फिर से सुर्खियों में था. 

शुक्रवार को भी शिक्षा विभाग को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल बिहार के मुंगेर जिला के सरकारी स्कूल में बच्चों से नौवीं क्लास की परीक्षा में इस्लाम से संबंधित 10 सवाल पूछे गए.

संस्कृत के सिलेबस में ईद महोत्सव का पाठ्यक्रम शामिल

कक्षा नौवीं के संस्कृत की परीक्षा में इफ्तार क्या होता है? रोजा किस समय खोला जाता है, क्या देखकर रोजा खोला जाता है? फितरा किसे कहते हैं? ईद में क्या-क्या पकवान बनता है? ईद कैसा पर्व है? जकात किसे कहा जाता है? मुसलमान का सर्वोत्तम पर्व कौन है? ईद में कौन सा पकवान प्रसिद्ध है? ईद में क्या-क्या होता है? ईद पर्व क्या संदेश देता है? पूछे गए थे. 

मुंगेर के स्कूल में पूछे गए सवाल के बाद शिक्षा विभाग का कहना है कि संस्कृत के सिलेबस में ईद महोत्सव का पाठ्यक्रम शामिल है. बिहार शिक्षा विभाग की तरफ़ से ही सवाल बना कर भेजे जाते हैं.

पाकिस्तान के शिक्षा विभाग का फॉर्मेट लागू करने का आरोप

वहीं मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने कहा है कि इस तरह के सवालों से छात्रों का भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. धर्म संस्कृति का माहौल बिगड़ने का प्रयास किया जा रहा है. प्रणव कुमार ने कहा है कि आने वाले 5 नवंबर के शीतकालीन सत्र में इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाएगा. और सिलेबस से इसे हटाने की मांग की जाएगी.

बिहार सरकार पर पाकिस्तान के शिक्षा विभाग का फॉर्मेट लागू करने का आरोप लगाया है. कैमूर से भाजपा एमएलसी जीवन कुमार ने कहा कि इस तरीके से देश में इस्लाम को फैलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव बच्चों और सनातन धर्म के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. नीतीश कुमार की नाभि में सिर्फ मदरसा बसा हुआ है.

शिक्षा विभाग ने हर महीने स्कूल के स्तर पर परीक्षा लेने का निर्देश जारी किया था. जिसके तहत अक्टूबर में नौवीं कक्षा में ये प्रश्न पूछा गया है. 

Bihar NEWS munger news sanskrit question