झारखंड की सरिता ने नेशनल गर्ल्स ट्रैक साइक्लिंग में जीता गोल्ड

झारखंड की सरिता कुमारी ने 75वीं सीनियर महिला एवं पुरुष, 52वीं जूनियर, 38वीं सब जूनियर बालक व बालिका राष्ट्रीय ट्रैक साइकिल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है.

New Update
सरिता कुमारी ने जीता गोल्ड

सरिता कुमारी ने जीता गोल्ड

झारखंड की बेटी सरिता कुमारी ने 75वीं सीनियर महिला एवं पुरुष, 52वीं जूनियर, 38वीं सब जूनियर बालक व बालिका राष्ट्रीय ट्रैक साइकिल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. इस प्रतियोगिता में सरिता कुमारी ने कुल तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं.

रविवार को सरिता कुमारी ने टाइम ट्रायल के 500 मीटर, 200 मीटर स्प्रिंट और केयरिंग रेस में स्वर्ण पदक जीते हैं. इसी के साथ सरिता कुमारी को बेस्ट वूमेंस साइकिल लिस्ट ऑफ़ द चैंपियनशिप का खिताब भी दिया गया है.

3 दिसंबर को भारतीय साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और झारखंड साइकलिंग संघ के संयुक्त प्रतियोगिता में सिदो कान्हु वोलोड्रम स्टेडियम खेलगांव में आयोजित कराया गया था. सरिता कुमारी झारखंड के लोहरदगा जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय साइकिलिंग चैंपियनशिप में भी हिस्सा लिया है. इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर खेलो इंडिया प्रतियोगिता में भी सरिता कुमारी ने भाग लिया है.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, पदम श्री मुकुंद नायक, मुनचुन राय, सरदार ओंकार सिंह इत्यादि अतिथि शामिल रहे.

jharkhand trackcylclingchampionship hemantsoren saritakumari