डेमोक्रेटिक चरखा की ख़बर के बाद समस्तीपुर सांसद महबूब अली कैसर पहुंचे गांव, कहा जल्द बनेगी सड़क

समस्तीपुर के हसनपुर प्रखंड के पटोरी गांव में पक्की सड़क नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को काफी समस्या झेलनी पड़ रही थी. हालत तो ऐसी थी कि गांव में शादियां तक नहीं होती थी क्योंकि बारात उस खराब सड़क से गांव पहुंची ही नहीं पाती थी.

author-image
आमिर अब्बास
New Update

समस्तीपुर के हसनपुर प्रखंड के पटोरी गांव में पक्की सड़क नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को काफी समस्या झेलनी पड़ रही थी. हालत तो ऐसी थी कि गांव में शादियां तक नहीं होती थी क्योंकि बारात उस खराब सड़क से गांव पहुंची ही नहीं पाती थी.

?list=PL-ZoM6oEUARCMsuADYeL2DZd6I1U76zWw

डेमोक्रेटिक चरखा के द्वारा इस रिपोर्ट को दिखाए जाने के बाद वहां के सांसद महबूब अली कैसर उस गांव में पहुंचे और जल्द ही सड़क के निर्माण का आश्वासन भी दिया.

Bihar Breaking news Current News Hindi News patna patna news Samastipur