पटना मेट्रो निर्माण की वजह से शहर हुआ अस्त-व्यस्त, इमरजेंसी सेवा हुई ठप्प

पटना मेट्रो निर्माण यहां के निवासियों के लिए फ़िलहाल आफ़त से कम नहीं है. पटना में सरकार स्मार्ट सिटी के तहत कई परियोजनाएं चला रही है.

New Update
पटना मेट्रो निर्माण की वजह से शहर हुआ अस्त-व्यस्त, इमरजेंसी सेवा हुई ठप्प
Advertisment

पटना मेट्रो निर्माण यहां के निवासियों के लिए फ़िलहाल आफ़त से कम नहीं है. पटना में सरकार स्मार्ट सिटी के तहत कई परियोजनाएं चला रही है. पटना जैसे अस्त-व्यस्त और भीड़-भाड़ वाले इलाके में इस तरह की परियोजनाओं को लागू करना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है.

पटना मेट्रो निर्माण

सरकार एक साथ रोड और मेट्रो दोनों कार्यों को पटना के कई स्थानों पर शुरू कर चुकी है. ऐसे में सबसे बड़ी समस्या है आवागमन को सुचारू रूप से चला कर रखना जो ठीक तरीके से होता नहीं दिख रहा है. इसमें एम्बुलेंस जैसी ज़रूरी सुविधाएं लोगों को नहीं मिल पा रही हैं.

Advertisment

पटना मेट्रो निर्माण की वजह से किया जा रहा है रूट डायवर्जन, लोग परेशान

पटना में मेट्रो का कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है. इसके लिए कंपनी ने पटना के कई क्षेत्रों के नीचे भूमि खनन का कार्य भी शुरू कर दिया है.

इसी क्रम में पटना के एसपी वर्मा रोड के पास भी खनन किया जा रहा है. इस वजह से एसपी वर्मा रोड से डाकबंगला चौराहा की ओर जाने वाला रास्ता पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है.

पिछले 3 दिनों से ऐसा किए जाने के बाद एसपी वर्मा रोड के पास काफ़ी ज़्यादा ट्रैफिक की समस्या पैदा हो गई है. दोपहिया और चारपहिया वाहनों का दबाव लगातार उस रूट में बढ़ता ही जा रहा है.

पटना मेट्रो निर्माण

इससे लोगों को ख़ासकर वैसे लोग जो दैनिक रूप से ऑफिस जाते हैं उन्हें समस्या झेलनी पड़ रही है. इसके अलावा स्टेशन की ओर जाने वाले यात्रियों को भी इस वजह से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इस विषय पर हमने एसपी वर्मा रोड पर स्थित रूट डायवर्जन का काम देख रहे एक गार्ड से बात की.  उसने हमें बताया कि

अभी इस चौराहे से जंक्शन जाने वाले रूट में मेट्रो के लिए खनन किया जाएगा. इस वजह से रूट को बंद करने के आदेश हमलोगों को दिए गए हैं. अभी तो एक साइड बंद किया गया है लेकिन आने वाले समय में एक तरफ खनन का काम पूरा होने के बाद दूसरी तरफ के रूट को भी बंद करने की संभावना है.

गांधी मैदान से अशोक राजपथ जाने वाले रोड में भी लगातार हो रही है जाम से दिक्कत

पटना के गांधी मैदान से अशोक राजपथ जाने वाले रूट में एलिवेटेड डबल-डेकर रोड के निर्माण की वजह से रोड की चौड़ाई कम कर दी गई है.

इस वजह से उस रूट से आने-जाने वाली गाड़ियों को भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है. अशोक राजपथ की ओर जाने वाली सड़क पहले से पतली है. ऐसे में गाड़ियों को वहां से गुजरने पर काफ़ी दिक्कतें हो रही हैं.

अशोक राजपथ पर बिहार की सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल PMCH (Patna Medical College and Hospital) भी मौजूद है. कुछ दिनों पहले PMCH के अधीक्षक डॉ आईएस ठाकुर ने भी इस मामले को उठाया था. उन्होंने कहा था

एजेंसी के साथ एग्रीमेंट है कि वैकल्पिक व्यवस्था के बिना यूटिलिटी सर्विस को बंद नहीं कर सकते हैं. लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है. इसी वजह से रास्ते को लेकर परेशानी पैदा हुई है. एजेंसी को जल्द ही रास्ते की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है.

पटना के गांधी मैदान से अशोक राजपथ जाने वाली रूट की चौड़ाई कम होने से जाम की समस्या झेल रहे एक ऑटो चालक से हमने बात की जिसने हमें बताया कि

रोड इतना कम चौड़ा हो गया है कि आने-जाने में बहुत दिक्कत हो रही है. हमलोग जहां 1 दिन में 10-15 ट्रिप मार लेते थे वहीं अब मुश्किल से 5-7 ट्रिप ही मार पा रहे हैं. दिक्कत तो बहुत है सर. हमलोग रोज कमाने खाने वाले हैं कब तक ऐसे चलेगा?

अशोक राजपथ की ओर जाने वाले रूट में भारी जाम में फंसे एक बाइक चालक से हमने बात की. उसने हमें बताया कि

अभी मैं सब्ज़ी लेने निकला हूं. मैं लगभग साढे़ 12 बजे निकला था. अभी देख लीजिए 1:30 बज रहा है. लेकिन मैं अब तक यहीं फंसा हुआ हूं. लेकिन समस्या सिर्फ़ सब्ज़ीबाग तक पहुंचने में ही है. उसके आगे फिर इतना जाम नहीं मिलता है जितना यहां मिल रहा है. सरकार से यही मांग है कि जल्दी-से-जल्दी काम को तेज़ करें ताकि हमलोग को राहत मिल सके.

पटना मेट्रो निर्माण

बीएन कॉलेज के गेट को भी तोड़ने की तैयारी

अशोक राजपथ में स्थित बीएन कॉलेज के गेट को भी तोड़ा जाएगा. अशोक राजपथ की चौड़ाई को बढ़ाने के लिए पटना विश्वविद्यालय की ज़मीन भी ली गई है. इसके तहत विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों के मुख्य द्वार और बाउंड्री की सीमाओं को तोड़कर उसे चौड़ा किया जा रहा है.

इसी क्रम में हाल फिलहाल कंपनी ने बीएन कॉलेज के गेट को तोड़ा है. इस विषय पर हमने अपनी पिछली रिपोर्ट में विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर से बात की थी. उन्होंने हमें यह कहा था कि

विश्वविद्यालय प्रशासन सरकारी योजनाओं में और शहर के विकास में सरकार का सहयोग कर रहा है. इसी के तहत विश्वविद्यालय ने अपनी ज़मीन भी दी है. लेकिन बदले में कंपनी के साथ एमओयू भी करा लिया गया है ताकि विश्वविद्यालय को इस परियोजना से होने वाली क्षति की भरपाई कंपनी करके दे.

पटना मेट्रो निर्माण

एक और फ्लाईओवर पर शुरू होगा काम, ट्रैफिक रूट में भी होंगे बदलाव

पटना के हड़ताली मोड़ पर लोहिया पथचक्र के फ्लाईओवर का निर्माण जल्दी शुरू होने वाला है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह काम आने वाले मई महीने में शुरू हो जाएगा. पटना के लोगों को ट्रैफिक से राहत देने और सड़कों के दबाव को कम करने के लिए सरकार लगातार फ्लाईओवर का निर्माण कर रही है.

हड़ताली मोड़ के पास बेली रोड में लगभग 125 मीटर का फ्लावर बनाना है ताकि ट्रैफिक ना हो. वहीं दूसरी ओर दरोगा राय पथ से बोरिंग केनाल रोड होकर बिहार म्यूजियम की तरफ जाने के लिए अंडरपास के निर्माण का काम भी चालू है.

शहरवासियों को राहत देने के लिए जल्द पूरे करने होंगे निर्माण कार्य

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि सरकार पटना में बढ़ते ट्रैफिक को लेकर लगातार फ्लाईओवर के निर्माण पर कार्य कर रही है. लेकिन इसके साथ-साथ मेट्रो प्रोजेक्ट के कार्य को लेकर चलने में आम लोगों को काफी समस्या झेलनी पड़ रही है.

रोज भारी जाम से लोग परेशान हो रहे हैं. सरकार जल्द-से-जल्द इन कार्य परियोजनाओं में तेजी लाए ताकि आम लोगों को आवाजाही में दिक्कत ना हो.

क्या कहना है पटना मेट्रो रेल के अधिकारियों का?

पटना मेट्रो के अधिकारियों से बात करने के लिए डेमोक्रेटिक चरखा की टीम जब उनके दफ़्तर पहुंची तो उस समय बैठक की वजह से उनसे कोई बात नहीं हो पायी. डेमोक्रेटिक चरखा की पूरी कोशिश है कि जल्द ही अधिकारियों के संज्ञान में इस बात को लायी जाए और कोई वैकल्पिक व्यवस्था शुरू करवाई जाए.