बिहार में अपराध का स्तर जिस तरह से बढ़ रहा है वह किसी से छुपा नहीं है. आएदिन अपराधी खुले आम पुलिस को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं. बुधवार की सुबह भी अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक बड़े लूट कांड को अंजाम दिया है. यह लूट कांड पुलिस के मौजूदगी में हुआ.
बिहार के भोजपुर जिला के आरा में नवादा थाना क्षेत्र के एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े 10:30 बजे अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. एक्सिस बैंक में 6 से 7 अपराधी हथियार के बल पर घुस गए. इसके बाद उन्होंने बैंक से 16.50 लाख रुपए की लूट कर ली है.
दिनदहाड़े पुलिस की मौजूदगी में डकैती
बैंक में डकैती के दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन अपराधी किसी तरह से वहां से बचकर भाग निकलने में सफल रहे. दिनदहाड़े पुलिस की मौजूदगी में हुई इस घटना ने सबको हिला कर रख दिया है. हथियार के बल पर अपराधियों ने कैशियर और मैनेजर को अपने कब्जे मेंले लिया. इसके बाद अचानक ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पुलिस के पहुंचने के बाद अपराधियों ने बैंक का गेट लॉक कर दिया और शटर भी डाउन करवा दिया. अपराधियों ने बैंक के स्टाफ और ग्राहकों को भी अंदर ही बंधक बना लिया.
कतीरा में घटना के दौरान नवादा पुलिस की टीम, टाउन थाना की टीम, एएसपी समेत कई बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने अपराधियों को सरेंडर करने की भी अपील की, लेकिन अपराधी बैंक में डकैती करके भाग चुके थे. बैंक में लगे सीसीटीवी में अपराधियों की तस्वीर कैद हो गई है.