देश में कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर की आशंका

साल 2021 में कोरोना संक्रमण देश में एक बार फिर अपनें पांव पसार रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में कोरोना वायरस के 24,882 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ ही अभी तक देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,13,33,728 तक पहुंच गई है।रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस वर्ष एक दिन में सामने आए मरीजों की यह सर्वाधिक संख्या दर्ज़ की गई है। 

अभी तक देश में 1,58,446 मरीजों की मृत्यु
संक्रमण

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोविड-19 के 23,285 नए मामले लगभग 78 दिन बाद दर्ज़ किए गए हैं। शनिवार सुबह आठ बजे मंत्रालय द्वारा अपडेट रिपोर्ट्स के मुताबिक़ महामारी से पिछ्ले 24 घंटे में 140 कोविड-19 मरीजों की मृत्यु हुई है जिन्हें मिलाकर अभी तक देश में 1,58,446 मरीजों की जान गई है।

वहीं पिछले एक दिन में 19,957 लोग ठीक भी हुए हैं। कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देख महाराष्‍ट्र के कई शहरों में लॉकडाउन लगाया जा चुका है। वहीं पंजाब, गुजरात, केरल, मध्‍य प्रदेश समेत देश के और भी करीब 7 राज्‍यों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ते नज़र आ रहे हैं।

देश में इस वक्त 2,02,022 मरीज उपचाराधीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट्स के अनुसार नए मामलों की संख्या पिछ्ले 83 दिन में सर्वाधिक पाई गई है। इससे पहले 20 दिसंबर को 26,624 लोगों के 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने की ख़बर सामने आई थी।

आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में इस वक्त 2,02,022 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं नए मामलों में बढ़ोतरी साथ ही दूसरी तरफ मरीजों के ठीक होने की दर में भी गिरावट दर्ज़ की गई है। मंत्रालय के मुताबिक़ देश में कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,09,73,260 हो गई है।

कोरोना वायरस संक्रमण के अधिकतर मामले महाराष्ट्र से किए गए दर्ज़ 
कोरोना अपडेट्स: 20 सेकंड में किया जा सकता है कोरोना वायरस को ख़त्म - BBC Hindi

देश में सामने आने वाले संक्रमण के अधिकतर मामले  महाराष्ट्र से दर्ज़ किए गए हैं। महाराष्ट्र और केरल का भारत के कुल सक्रिय मामलों में योगदान 71.69 प्रतिशत दर्ज़ किया गया है।

आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में शुक्रवार तक एक्टिव मामलों की संख्या 1,10,485 पाई गई है। हालांकि देश में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए चल रहे दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में तेजी देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ भारत में अभी तक 2,82,18,457 लोगों को कोरोना संक्रमण की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *