बिहार में डेंगू मच्छर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. राजधानी पटना में लगातार दूसरे दिन 100 से अधिक डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है. रविवार को पटना में 108 नए डेंगू पीड़ित मिले हैं. इसके पहले शनिवार को भी 102 डेंगू मरीजों की पहचान पटना में हुई थी. रविवार को पाटलिपुत्र में 27, एनसीसी में 13, बांकेपुर में 12, कंकड़बाग में 10, पटना सिटी और अजीमाबाद में पांच-पांच नए डेंगू पीड़ितों की पुष्टि हुई है. 12 मरीजों की पहचान नहीं हो सकी है. इसके साथ ही पटना के सभी प्रखंडों में भी डेंगू का डंक लगभग फैल चुका है.
पटना के 13 प्रखंड में कुल 25 डेंगू पीड़ित मिले हैं. इनमें संपतचक में सबसे अधिक 8, दनियावां में चार, फतुहा में दो, अथमलगोला, बख्तियारपुर, बाढ़ बिहिटा, दानापुर, फुलवारीशरीफ, खुसरूपुर, मसौढ़ी, पालीगंज और पटना सदर में एक-एक डेंगू पीड़ित मिले है. इसके साथ अब पटना में कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2,785 हो चुकी है. वहीं राज्य में अब तक डेंगू के कुल 5,647 मरीज है. डेंगू ने आपने डंक से 14 लोगों की जान ले ली है. इनमें नालंदा के दो, सुपौल, वैशाली, मधुबनी, जहानाबाद, जमुई, गया और भागलपुर के एक-एक मरीज शामिल है.
डॉक्टरों की माने तो अब भी कुछ दिन मच्छर से बचाव जरूरी है. हालांकि राज्य में ठंड थोड़े ही दिनों में दस्तक देने वाली है, मगर डेंगू और चिकनगुनिया जैसे मच्छरों का प्रकोप अब भी जारी है. विशेषज्ञों के अनुसार लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं और घरों के आसपास सफाई बनाए रखें.