पटना में एक बार फिर डेंगू मच्छर का प्रकोप देखने मिला है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में डेंगू का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है. बुधवार को जिले में 102 डेंगू के नए पीड़ित मिले हैं. पिछले 5 दिनों में चौथी बार एक दिन में 100 से अधिक डेंगू पीड़ितों की पुष्टि हुई है. इसके पहले मंगलवार को 124, सोमवार को 2, रविवार को 108 और शनिवार को 102 डेंगू पीड़ित मिले थे.
बुधवार को सबसे अधिक 25 डेंगू मरीजों की पुष्टि कंकड़बाग में हुई है. इसके बाद 14 बांकीपुर, 8 नूतन राजधानी, 8 अजीमाबाद, 2 पटना सीटी, 21 मरीज पाटलिपुत्र में मिले हैं. इसके अलावा अथमलगोला में दो, बख्तियारपुर में दो, पालीगंज में एक, मसौढ़ी में एक, खुसरूपुर में दो, दानापुर में एक, संपतचक में तीन, फुलवारीशरीफ में सात, दानापुर में एक डेंगू मरीज मिला है. वहीं राज्य में कुल 186 डेंगू मामलों के पुष्टि हुई है.
इस साल की शुरुआत से 30 जून तक पटना में मात्र 21 डेंगू पीड़ित मिले थे, लेकिन यह आंकड़ा जुलाई के बाद से राजधानी में तेजी से बढ़ा. 1 जुलाई से 10 अक्टूबर तक पटना में 1698 डेंगू पीड़ित मिले थे और पिछले 12 दिनों में इसमें लगभग 1295 नए डेंगू मरीज और जुड़ गए हैं. अब कुल डेंगू मरीजों की संख्या 3014 हो गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पटना के सरकारी और निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या सिर्फ 60 है. लेकिन बड़े निजी अस्पतालों के आंकड़े को जोड़ने के बाद यह आंकड़ा 150 से अधिक हो जाएगा.
डेंगू के अलावा चिकनगुनिया मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. पटना में रोज करीब तीन से चार चिकनगुनिया पीड़ित मिल रहे हैं.