सिक्किम में कल सुबह बादल फटने से अब तक कुल 14 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, राज्य में करीब 102 लोग लापता हैं. जिनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सिक्किम में करीब 2000 पर्यटक फंसे हुए हैं.
लोगों को राहत देने के लिए प्रदेश स्तर पर अभियान चलाये जा रहे हैं. सिक्किम सरकार ने राज्य भर में 22 राहत शिविर स्थापित किए हैं.
सिक्किम के सारे इलाके में बाढ़ की स्थिति
मौसम विभाग ने 5 और 6 अक्टूबर को सिक्किम में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बादल फटने से सिक्किम के लोग पहले से ही डरे हुए हैं. उसके बाद बारिश की चेतावनी से लोग काफी दहशत में हैं. सिक्किम में हर जगह बाढ़ आ गई है. कई घर और लोग बह गए हैं. कल लापता हुए सेना के 22 जवानों के बारे में अभी तक कोई खबर नहीं है. लोगों को अचानक आई बाढ़ की उम्मीद नहीं थी.
यह हादसा रात में लोनाक झील के ऊपर अचानक बादल फटने से हुआ. जिसके बाद तीस्ता नदी में पानी भर गया. सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके कलिंगपोंग, दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी हैं. दूसरे राज्यों को जोड़ने वाली मुख्य सड़कें भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं.