1989 बैच के IPS अधिकारी आलोक राज बने बिहार के नए DGP, गीत-संगीत के हैं शौकीन

बिहार में नए डीजीपी के नाम पर मुहर लग गई. नीतीश सरकार ने नए डीजीपी के तौर पर आईपीएस आलोक राज को जिम्मेदारी दी है. शुक्रवार शाम डीजीपी की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी की गई.

New Update
बिहार के नए DGP

बिहार के नए DGP

शुक्रवार को बिहार में नए डीजीपी के नाम पर मुहर लग गई. नीतीश सरकार ने नए डीजीपी के तौर पर आईपीएस आलोक राज को जिम्मेदारी दी है. शुक्रवार शाम डीजीपी की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी की गई. निगरानी के डीजी आलोक राज बिहार पुलिस के प्रभारी कप्तान बनाए गए. वह डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे यानी आलोक राज को पूर्णकालिन पद नहीं दिया गया है, फिलहाल वह प्रभार में रहेंगे.

1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज आरएस भट्टी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के बाद डीजीपी नियुक्त हुए हैं. इधर आरएस भट्टी के केंद्रीय प्रतिनिधि को विरमित किया गया है. बुधवार को ही बिहार के पूर्व डीजीपी आरएस भट्टी को केंद्र सरकार ने सीआईएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया था.

बिहार डीजीपी के पद के लिए शोभा आहोतकर और विनय कुमार का नाम रेस में था. लेकिन आलोक राज ने बाजी मार ली. आलोप राज का कार्यकाल दिसंबर 2025 तक है.

नए डीजीपी का पैतृक गांव मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड के नेवरा गांव में है. वर्तमान समय में वह अपने पिता के कंकड़बाग आवास में रहते हैं. आईपीएस आलोक राज गीत-संगीत के शौकीन है. सोशल मीडिया पर उनके कई गाने आए दिन देखे जाते हैं. डीजीपी बनने के बाद एक बार फिर से उनके गाने के वीडियो साझा किया जा रहे हैं.

आईपीएस आलोक राज पश्चिम बंगाल और झारखंड के नक्सली इलाकों में 7 साल तक सीआईएसएफ के साथ काम कर चुके हैं. डीजी ट्रेनिंग समय तमाम पदों पर उनका राज्य में लंबा कार्यकाल रहा है. आईजी(मुख्यालय), आईजी(कमजोर वर्ग), विशेष सचिव(गृह) एडीजी कानून व्यवस्था, विशेष शाखा, सीआईडी, रेल डीजी(प्रशिक्षण), बिहार पुलिस अकादमी, बीएसएपी, डीजी-सह के रूप में उन्होंने काम किया.

Bihar NEWS Bihar new DGP