बिहार में सितंबर की शुरुआत से डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. हर दिन राज्य के अलग-अलग जिलों से डेंगू केस सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के तमाम उपायों और निर्देशों के बावजूद डेंगू मच्छर केस कम होने के बजाय बढ़ रहें है. गुरुवार को राज्य में कुल 81 नए डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई. इसके साथ ही मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1407 हो गया है. एक बार फिर सबसे ज्यादा डेंगू मरीज पटना जिले में पाए गए हैं, यहां 37 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं अन्य 20 जिलों में भी डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग डेंगू को लेकर अलर्ट पर है और लगातार लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है.
पटना में डेंगू मरीजों की संख्या अब बढ़कर 582 हो गई है, यहां सबसे अधिक डेंगू मरीज कंकड़बाग इलाके में मिले हैं. 15 मरीजों की पहचान कंकड़बाग इलाके में हुई है, इसके बाद चार अजीमाबाद, तीन बांकीपुर, दो नूतन राजधानी अंचल, पाटलिपुत्र आंचल इसके अलावा पटना सिटी, संपतचक, फुलवारी शरीफ, मनेर इलाके में भी डेंगू मरीजों की पहचान हुई है.
इधर स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब भी डेंगू मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. दरअसल बीते 2 सालों से अक्टूबर में डेंगू मरीजों का आंकड़ा उछलते हुए देखा गया है, जिस कारण अगले महीने भी डेंगू मामले बढ़ने के संकेत हैं. बता दें कि साल 2022 में अक्टूबर महीने में 7605 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई थी. वहीं अगले साल 2023 के अक्टूबर में 9195 नए डेंगू मरीज मिले थे. इन आंकड़ों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अक्टूबर से पहले अन्य तैयारियों में लग गया है.