बिहार विधानसभा उपचुनाव में 38 उम्मीदवार मैदान में, गया के इस सीट पर सबसे ज्यादा दावेदारी

बिहार विधानसभा उपचुनाव में चार सीटों से कुल 38 उम्मीदवार मैदान में है. बीते बुधवार को नाम वापसी की आखिरी तारीख थी, जिसमें 6 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया है.

New Update
बिहार विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार

बिहार विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार

बिहार विधानसभा के चार सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इन चार सीटों से कुल 38 उम्मीदवार मैदान में है. बीते बुधवार को नाम वापसी की आखिरी तारीख थी, जिसमें 6 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया. नाम वापसी के बाद सबसे अधिक उम्मीदवार गया के बेलागंज सीट से दावा ठोक रहे हैं. बेलागंज से 14 उम्मीदवार मैदान में है, जबकि सबसे कम रामगढ़ में पांच उम्मीदवार हैं. तरारी में 10 और इमामगंज में 9 उम्मीदवार चुनावी किस्मत आजमाने उतर रहे हैं. इन चार सीटों पर 38 उम्मीदवारों में से 5 महिला और 33 पुरुष उम्मीदवार शामिल है. महिलाओं उम्मीदवारों में तरारी से एक, इमामगंज से दो और बेलागंज से दो उम्मीदवार मैदान में है.

बेलागंज विधानसभा सीट पर बिहार की राजनीतिक पार्टियों का खास ध्यान है. राजद‌ ने यहां से विश्वनाथ कुमार को प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं जदयू ने मनोरमा देवी को टिकट दिया है. जन सुराज पार्टी ने मोहम्मद अमजद को चुनावी मैदान में उतारा है. इनके अलावा विभिन्न दल और निर्दलीय उम्मीदवार भी बेलागंज से चुनाव लड़ रहे हैं. गया की दूसरी सीट इमामगंज से कुल 9 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. जहां राजद ने रोशन कुमार, हिंदुस्तानी आवाय मोर्चा(हम) ने दीपा मांझी और जन सुराज ने जितेंद्र पासवान को उम्मीदवार बनाया है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम ने भी यहां उम्मीदवार उतारा है. ओवैसी की पार्टी ने कंचन पासवान को इमामगंज में उम्मीदवार बनाया है.

निर्वाचन विभाग के अनुसार तरारी में चार और रामगढ़ में दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र वापस लिया है. तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज में उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होंगे, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

Bihar by election Belaganj by-election Bihar NEWS