बिहार की राजधानी पटना को खूबसूरत बनाने के लिए नीतीश सरकार नगर निगम के साथ मिलकर कई विकास कार्यों के शुरू करने जा रही है. जल्द ही नए प्रपोजल के तहत राजधानी में काम शुरू भी होने वाला है.
पटना में आधुनिक तरीके से जेपी गंगा पथ पर पार्क का निर्माण कराया जाएगा. इसके साथ ही 40 फीट की यक्षिणी मूर्ति भी लगाने का प्रपोजल तैयार किया गया है. जेपी गंगा पथ पर 100 फीट का हाई मास्ट तिरंगा भी लहराता हुआ नजर आएगा. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत 29वीं बैठक में पटना को स्मार्ट बनने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.
150 कार पार्किंग की व्यवस्था
शहर में पार्किंग की समस्या को भी ध्यान में रखते हुए विकास कराए जाएंगे, जिसमें मौर्य लोक की बिल्डिंग में स्मार्ट पार्किंग की सुविधा होगी. डाक बंगला चौराहे के पास मौर्य लोक में ऑटोमेटेड मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था शुरू कराई जाएगी. जिसमें 150 कार पार्किंग की व्यवस्था होगी. यह राज्य का पहला स्वचालित पार्किंग स्टॉप होगा. सात मंजिले इस पार्किंग को 2024 मार्च महीने तक तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. प्रोजेक्ट के लिए 29 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया गया है.
गंगापथ में बिहार संस्कृत की झलक लोगों को देखने को मिलेगी. जगह-जगह पर सरकार स्कल्पचर लगाएगी. पटना के बांस घाट पर भी शवदाह गृह का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें दो इलेक्ट्रॉनिक के शवदाह गृह और आठ पारंपरिक शवदाह गृह का निर्माण कराया जाएगा. इसके साथ ही वेंडिंग ज़ोन, प्रार्थना कक्ष इत्यादि की व्यवस्था शुरू कराई जाएगी. इसके लिए पहले से ही काम शुरू कर दिया गया है. इस निर्माण पर 81.21 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.