बिहार में 1 नवंबर को डेंगू के 423 नये मामले, पटना जिले से 212 मरीज

1 नवम्बर को राज्यभर में महीने के पहले दिन डेंगू ने अपने प्रकोप को बढ़ा दिया है. एक दिन में राज्यभर में डेंगू के 423 नए मामले दर्ज किये गए है जिनमें से 212 नए मरीज अकेले पटना जिले में मिले हैं.

New Update
राज्य में डेंगू के नए मामले

राज्य में डेंगू के नए मामले

राज्य में डेंगू रोज नए लोगों को अपना शिकार बना रहा है. रोजाना डेंगू के मरीजों के आंकड़ा नए रिकॉर्ड को छूता हुआ नजर आ रहा है. अक्टूबर महीने में डेंगू ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ 7000 से ऊपर लोगों को बीमार किया था. नवंबर की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन डेंगू का प्रकोप अब भी लगातार जारी है. 

1 नवंबर को प्रदेश भर से 423 डेंगू के नए मामले सामने आए हैं. अकेले पटना जिले में  212 डेंगू के मरीज मिले हैं. पहले दिन इस आंकड़े से राज्य भर में अब डेंगू का आतंक और बढ़ता हुआ दिख रहा है.

तापमान गिरने की वजह से भी डेंगू के मामले में कमी नहीं

लोगों को आशा थी कि मानसून के जाते ही डेंगू भी राज्य से विदा हो जाएगा लेकिन डेंगू ने धीरे-धीरे राज्य में अपनी पैठ जमा ली है. तापमान गिरने की वजह से भी डेंगू के मामले में कमी नहीं दर्ज की जा रही है. विशेषज्ञ डेंगू के लगातार बढ़ते हुए मामलों से चिंतित हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर तापमान में गिरावट नहीं दर्ज की गई तो डेंगू अपना पैर और पसार सकता है.

डेंगू से बचाव के लिए प्रदेश में लोगों को डेंगू से बचाव के लिए निर्देश जारी कर रहा है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना के अलावा नवादा में 22, पूर्वी चंपारण में 21, समस्तीपुर और मुंगेर में 14, नालंदा में 13 लोग डेंगू से पीड़ित है. डेंगू से अब तक राज्य भर में 17 मौत दर्ज की गई है.

Bihar NEWS dengue cases