बिहार के 534 शिक्षकों को मिलेगा सम्मान, शिक्षा विभाग हर माह करेगा चयन

बिहार शिक्षा विभाग की ओर से हर महीने उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित करने का फैसला लिया गया है. राज्य के सभी 534 प्रखंडों में हर महीने एक-एक शिक्षक को यह सम्मान दिया जाएगा.

New Update
शिक्षकों को मिलेगा सम्मान

शिक्षकों को मिलेगा सम्मान

बिहार के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को हर महीने सम्मानित किया जाएगा. बिहार शिक्षा विभाग की ओर से हर महीने उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित करने का फैसला लिया गया है. राज्य के सभी 534 प्रखंडों में हर महीने एक-एक शिक्षक को यह सम्मान दिया जाएगा. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों का चयन कुल 100 अंक के आधार पर होगा, इसमें शिक्षक के साथ-साथ उनके स्कूल के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पर भी अंक दिए जाएंगे. शिक्षा विभाग जल्द ही चयन प्रक्रिया के मानकों का निर्धारण करेगा. विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है.

शिक्षा विभाग ने फैसला किया है कि राज्य के सभी 534 प्रखंडों के एक-एक शिक्षक को हर महीने सम्मान मिलेगा, यानी हर महीने 534 शिक्षक सम्मानित होंगे. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहाल करने और बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए विभाग ने यह नई पहल शुरू की है. इस नई पहल से बेहतर ढंग से बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक दूसरे के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकेंगे. विभाग इसके लिए शिक्षकों से पोर्टल पर संबंधित जानकारियां लेगा, जिसके आधार पर भी चयन होगा. हालांकि अभी तक विभाग ने यह पूरी तरह से तय नहीं किया है कि किन-किन मानकों पर शिक्षकों को अंक दिए जाएंगे.

बता दें कि बिहार में शिक्षा विभाग स्कूलों के अंदर बदलाव लाने के लिए कई प्रयोग कर रहा है. विभाग की ओर से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहाल करने और सरकारी स्कूलों की स्थिति बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर कई प्रयोग कराए जा रहे हैं.

Bihar NEWS Bihar Education Departmnet 534 teachers of Bihar